Thursday 25 August 2022

Tomato Flu: बच्चों को स्कूल भेजने वाले माता पिता हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए लक्षण और बचाव

 

Tomato Flu: बच्चों को स्कूल भेजने वाले माता पिता हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए लक्षण और बचाव



Tomato Flu In India: भारत में ए‍क नया बुखार 'टोमैटो फ्लू' बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. 10 साल से कम उम्र के बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं, जानिए टोमैटो फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके.

How Dengerous Tomato Flu Fever In Kids: देशभर में बच्चों में फैल रही तरह-तरह की बीमारियों ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों को है क्योंकि छोटे बच्चों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है. वहीं पिछले दिनों मंकीपॉक्स (Monkey Pox) के रूप में नई बीमारी सामने आई और अब टोमैटो फ्लू (Tomato Flu In Kids) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इस बीमारी का खतरा बच्चों को सबसे ज्यादा है. टोमैटो फ्लू का सबसे पहला केस केरल में आया था. अब यहां 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है. जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर है वो इससे सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि अभी दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले सामने नहीं आए हैं. जानिए टोमैटो फ्लू के लक्षण और कैसे इस बीमारी से अपने बच्चे को बचाएं. 


क्‍या है टोमैटो फ्लू? 
टोमैटो फ्लू एक तरह की 'हैंड, फुट एंड माउथ' वाली बीमारी है. इसमें हाथ, पैर और मुंह लक्षण दिखते हैं. बच्चों को बुखार आना और फिर त्वचा पर लाल निशान पड़ना इसके लक्षण हैं. हाथ पैर और मुंह पर बड़े-बड़े दाने होने लगते हैं. इनका रंग लाल होता है जिसकी वजह से इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है.

टोमैटो फ्लू कैसे फैलता है? 
ये बेहद संक्रामक बीमारी है. हालांकि अभी इसे लेकर ये स्पष्ट नहीं है कि ये बीमारी कैसे फैलती है. एक्‍सपर्ट्स इसे रेयर इंफेक्शन बता रहे हैं, जो डेंगू या चिकुनगुनिया के बाद हो सकता है. ये इनका साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है. इससे बचने के लिए बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत बनाएं और हायजीन का ख्याल रखें. 


टोमैटो फ्लू के लक्षण क्‍या हैं? 



  • तेज बुखार आना

  • जोड़ों में सूजन और दर्द

  • उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन

  • शरीर पर लाल दर्दनाक दाने

  • चकत्तों का धीरे-धीरे बड़ा होना

  • त्वचा में जलन होना

टोमैटो फ्लू से कैसे करें बचाव?



  • बच्चों में साफ-सफाई का ध्यान रखें

  • अगर लक्षण हैं तो डॉक्टर को दिखाएं

  • फफोलों को फोड़ें नहीं

  • चकत्तों पर खुजली न करें 

  • खूब पानी पिएं



No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...