Friday, 26 August 2022

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का मौत से पहले लड़खड़ाते हुए वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

 

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का मौत से पहले लड़खड़ाते हुए वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा



Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक नए सीसीटीवी फुटेज में सोनाली को उनका पीए ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.



Sonali Phogat Death Case Latest Update: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा उनके एक लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ है. ये सीसीटीवी गोवा के उस होटल का है, जहां टिकटॉक स्टार ठहरी हुई थीं.


बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज सोनाली की मौत से पहले उन्हें गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते समय का है. सोनाली फोगाट इस नए वीडियो में लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है.

कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज उस वक्त का है, जब सोनाली फोगाट को हार्ट अटैक आने का दावा किया गया था. बाद में जांच में उनके पीए ने स्वीकार किया था कि उन्हें किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था.


वीडियो देखने के लिए यहा क्लिक करें. 👈



No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...