Saturday, 27 August 2022

Sonali Phogat case: सोनाली फोगाट डेथ केस में बड़ा एक्शन, क्लब मालिक गिरफ्तार, बाथरूम से ड्रग्स बरामद

 

Sonali Phogat case: सोनाली फोगाट डेथ केस में बड़ा एक्शन, क्लब मालिक गिरफ्तार, बाथरूम से ड्रग्स बरामद



टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने सुधीर और सुखबिंदर को पहले ही गिरफ्तार किया था.

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है. इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस की गिरफ्त में हैं.

कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था. सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे.



वहीं, गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है.

पुलिस ने 2 ग्राम ड्रग्स बरामद की

सोनाली फोगाट डेथ केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. इसमें खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था. सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था. पुलिस ने 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद कर ली है.

अंजुना थाने में कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ

गोवा पुलिस ने बताया कि अब तक 20-25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें कर्ली रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी शामिल हैं. अंजुना थाने में पुलिस कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत मांगेगी. 
 

'सोनाली को कोई न कोई पदार्थ दिया गया'

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

कई पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस


आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने ये भी जानकारी दी कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सोनाली के भाई ने तहरीर में ये कहा था

सोनाली के भाई ने तहरीर दी थी कि सोनाली की मौत ना सिर्फ़ एक क़त्ल है, बल्कि क़त्ल के पीछे की साज़िश और उसकी मोटिव भी साफ है. सोनाली के भाई ने बताया था कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज़ भी मिला देते थे.

42 साल की उम्र में हुआ निधन

दरअसल, गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया था.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...