Tuesday, 31 August 2021

Zilla Parishad Jalgaon Bharti 2021

Zilla Parishad Jalgaon Bharti 2021. 



ZP Jalgaon Bharti : Zilha Parishad Jalgaon has been published an official recruitment notification and inviting applications for 18 Various Posts out of those 409 vacancy are available for PWD candidate. Eligible Applicants and interested candidates may register online applications to ZP Jalgaon Recruitment 2021 from 01 to 21 Sept 2021. Other information like age limit, qualifications and how to apply for Jalgaon ZP bharti 2021  is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com 

२०१९ मधील महापोर्टलवरील जाहिरातीनुसार आरोग्य विभागाशी संबंधित पदाकरिता अर्ज सादर केलेल्या सर्व उमेदवारांनी खालील लिंक वर जाऊन लॉगिन ID व पासवर्ड create / तयार करणे आवश्यक आहे. – संपूर्ण माहितीसाठी जाहिरात पहा 

Total : 409 Posts
Post Name :
  • Arogya Sevak
  • Arogya Sevika
  • Pharmacist

Qualification : As per old Advt.

Age Limit : As per old Advt.

FAQs. 

How Many Vacancies For Zilha Parishad Jalgaon Recruitment 2021? 

Total 409 Posts For Arogya Sevak and Pharmacist. 

What Is the Section Process for ZP Jalgaon Recruitment 2021?

 Online Registration. 

What Is The Last Date For ZP Jalgaon Bharti 2021? 

21st September 2021.

What Is The Job Location For Zilha Parishad Jalgaon Bharti 2021? 

Jalgaon

Job Location : Jalgaon

Monday, 30 August 2021

दिल्ली दंगों की जांच को लेकर बोली अदालत – बेवजह लोग जेलों में सज़ा काट रहे

दिल्ली दंगों की जांच को लेकर बोली अदालत – बेवजह लोग जेलों में सज़ा काट रहे



पिछले वर्ष नागरिकता कानून के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भड़की हिं’सा को लेकर गिरफ्तार किए लोग अब भी जे’लों में सज़ा काट रहे है। जिसको लेकर एक अदालत ने दिल्ली पु’लिस को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल अदालत ने इससे जुड़े मामलों की जांच का स्तर बेहद ही घटिया करार दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) विनोद यादव ने अशरफ अली नाम के एक शख्‍स पर 25 फरवरी, 2020 को सांप्रदायिक दं’गे के दौरान पुलिस अधिकारियों पर कथित रूप से तेजा’ब, कांच की बोतलें और ईंटें फेंकने को लेकर आरोप तय करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होने कहा, दं’गे के बहुत सारे मामलों में जांच का मापदंड बहुत ही घटिया है, इसमें दिल्ली पु’लिस आयुक्त के दखल की जरूरत है। जज ने आगे कहा, कई मामलों में जांच अधिकारी अदालतों में पेश नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से कई बेकसूर भी सालभर से सलाखों के पीछे पड़े हैं।

एएसजे ने अपने आदेश में कहा, ‘यह मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है। यहां पीड़ित स्वयं ही पु’लिसकर्मी हैं, लेकिन जांच अधिकारी को तेजाब का नमूना इकट्ठा करने और उसका रासायनिक विश्लेषण कराने की परवाह नहीं है। जांच अधिकारी ने चोट की प्रकृति को लेकर राय भी लेने की जहमत नहीं उठाई है।’

जज ने आईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि आप अभियोजकों को आरोपों पर बहस के लिए ब्रीफ नहीं कर रहे हैं और सुनवाई की सुबह उन्हें चार्जशीट की पीडीएफ केवल ई-मेल कर रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में आदेश की प्रति दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजने का निर्देश दिया है ताकि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और उचित निर्देश दें।

सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने आगे कहा कि यह उचित समय है कि उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी और अन्य उच्च अधिकारी उनके द्वारा की गई टिप्पणियों पर ध्यान दें और मामलों में आवश्यक कार्रवाई करें। वे इस संबंध में विशेषज्ञों की सहायता लेने के लिए स्वतंत्र हैं, ऐसा न करने पर इन मामलों में शामिल व्यक्तियों के साथ अन्याय होने की संभावना है।

Indian Air Force Recruitment 2021 - 174 Various (Group C) Posts.

 

Indian Air Force Recruitment 2021



IAF Recruitment 2021 : Indian Air Force has released the recruitment notification and invites applications for 174 Various (Group C) Posts. Eligible Applicants & interested candidates may submit their application to IAF recruitment 2021 on or before 20 Sept 2021. Other information like age limit, qualification and how to apply application for IAF bharti 2021 is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com 

Total : 174 Posts
Sr NoPost NameQualification
01Carpenter10th Pass / Matriculation or equivalent
02MTS
03HKS
04Cook
05LDC12th Class Pass with Typing
06Store Keeper12th Class pass
07Supdt (Store)Graduate
08Mess Staff10th pass
09Painter

Age Limit : Age between 18 to 25 Years.

Pay Scale :  As Per Rule

FAQs :

How Many Vacancies For Indian Air Force Recruitment 2021? 

Total 174 Various (Group C) Posts. 

What Is The Job Location for IAF Recruitment 2021? 

All Over India. 

What Is The Last Date For Application Submission India Air Force Recruitment 2021? 

20th September 2021.


Job Location : Across India

Address for send / submit application form : Refer In PDF

Last date to apply : 20th Sept 2021

Details Notification

Official Website

Sunday, 29 August 2021

मुगल है भारत के असली राष्ट्र-निर्माता, गलत तरीके से किया जा रहा बदनाम: कबीर खान

मुगल है भारत के असली राष्ट्र-निर्माता, गलत तरीके से किया जा रहा बदनाम: कबीर खान



बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर कबीर खान ने मुगलों को लेकर की जा रही गंदी राजनीति को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होने मुगलों को देश का असल राष्ट्र निर्माता करार देते हुए कहा कि मुगलों को बदनाम करने के लिए उन्हे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

एक इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा, ‘मुझे इस तरह की फिल्‍मों से बहुत परेशानी है और जो बात मुझे सबसे ज्‍यादा परेशान करती है वह है ये फिल्‍में सिर्फ इस समय पॉपुलर सोच को ध्‍यान में रखकर बनाई जा रही हैं। मैं इस बात को समझता हूं कि जब एक फिल्‍ममेकर र‍िसर्च करता है और अपनी फिल्‍म के जरिए अपना एक पॉइंट रखना चाहता है… बेशक क‍िसी भी चीज को द‍िखाने के अलग-अलग नजरि‍ए हो सकते हैं। अगर आप मुगलों को गलत द‍िखाना चाहते हैं, प्‍लीज उसे क‍िसी र‍िसर्च के आधार पर कर‍िए और बताइए क‍ि आखिर ऐसा क्‍यों है… समझाइए क‍ि वो आखिर व‍िलेन क्‍यों हैं और आप ऐसा क्‍यों सोच रहे हैं। क्‍योंकि अगर आप इतिहास सच में पढ़ेंगे तो आपके लिए ये समझना मुश्किल होगा क‍ि आखिर उन्‍हें व‍िलेन क्‍यों बनाया जा रहा है। मुझे लगता है कि वह तो असली राष्‍ट्र-न‍िर्माता थे और उन्‍हें हत्‍यारे के तौर पर द‍िखाना या गलत द‍िखाना… पर आखिर क‍िस आधार पर। कृपया इतिहास में ऐसे साक्ष्‍य द‍िखाइए तो। इस पर एक खुली बहस होनी चाहिए, स‍िर्फ इसलि‍ए नहीं कि क्‍योंकि आपको लगता है कि ये एक ‘पॉपुलर नरेट‍िव’ है।’



उन्होने आगे कहा, ‘बस जो कहा जा रहा है, जो लोकप्रिय है, उसी विचार के साथ आगे मत बढ़‍िए। आज के वक्‍त में यह सबसे आसान काम है, है ना? भारत के इतिहास में अलग-अलग मौकों पर मुगलों और दूसरे अनेक मुस्लिम शासकों को गलत तरीके से दिखाना, उन्हें पूर्वाग्रहों से भरे रूढ़ियों में फिट करने की कोशिश करना दुखद है। मैं ऐसी फिल्मों का सम्मान नहीं कर सकता। हालांकि, दुर्भाग्य से यह मेरी अपनी सोच है। बेशक, मैं बड़े दर्शक वर्ग के लिए नहीं बोल सकता। लेकिन मैं निश्चित रूप से उनकी इस तरह की इमेज दिखाने से परेशान हो जाता हूं।’

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्म ‘पद्मावत’, ‘तान्‍हाजी’ और ‘पानीपत’ में मुगलों से जुड़े एतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश करने को लेकर सवालों को घेरे में है। ‘तान्‍हाजी’ में व‍िलन का किरदार निभा चुके सैफ अली खान ने भी खुद स्वीकार किया कि फिल्‍म की कहानी में जो दिखाया गया है, उसमें सारे तथ्‍य सही नहीं हैं।

Saturday, 28 August 2021

फैक्ट चेक: फिल्म के दृश्यों को बताया जा रहा है मदरसे में हो रही अश्लीलता की तस्वीरें

 

फैक्ट चेक: फिल्म के दृश्यों को बताया जा रहा है मदरसे में हो रही अश्लीलता की तस्वीरें



सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज जमकर वायरल हो रहा है. कोलाज में मुस्लिम टोपी पहने एक आदमी एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज जमकर वायरल हो रहा है. कोलाज में मुस्लिम टोपी पहने एक आदमी एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है. कोलाज के साथ दावा किया गया है कि मौलवी साहब मदरसे में छात्रा के साथ अश्लीलता कर रहे हैं.

फोटो कोलाज को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं, "मदरसे में मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए *बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गये हैं* साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें।".


इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये तस्वीरें एक बांग्लादेशी शॉर्ट फिल्म से ली गई हैं जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.

इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर हजारों यूजर्स पोस्ट कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

हमारी पड़ताल

इन तस्वीरों को यांडेक्स सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 'anna bala' नाम का एक वेरिफाइड बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल मिला. इस यूट्यूब चैनल पर वायरल तस्वीरों से जुड़ा एक वीडियो मौजूद था जिसे सितंबर में अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल के मुताबिक, ये यौन शोषण और यौन अपराध को लेकर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म है. शार्ट फिल्म बांग्ला भाषा में है. वीडियो की शुरुआत में कुछ सेकंड बाद ही वायरल कोलाज वाला हिस्सा देखा सकता है. यहां साफ हो जाता है कि तस्वीरों को इसी शॉर्ट फिल्म से लिया गया है.

यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस चैनल पर अलग-अलग अपराधों को लेकर काल्पनिक वीडियो अपलोड किये जाते हैं जिनसे लोगों को सतर्क किया जा सके.  






खोजने पर ये भी सामने आया कि इस वीडियो को कुछ महीनों पहले भी यूट्यूब पर साझा किया जा चुका है. पड़ताल में इस बात पुष्टि हो जाती है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं हैं. इन्हें एक फिल्म से लिया गया है.

फैक्ट चेक
सोशल मीडिया यूजर्स
दावा
मदरसे में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते मौलवी की तस्वीरें.

निष्कर्ष
वायरल तस्वीरें एक बांग्लादेशी शॉर्ट फिल्म से ली गई हैं जिनका वास्तविकता से कोई नाता नहीं है.

झूठ बोले कौआ काटे
जितने कौवे उतनी बड़ी झूठ
कौआ: आधा सच
कौवे: ज्यादातर झूठ
कौवे: पूरी तरह गलत

Friday, 27 August 2021

Oil India Limited Recruitment 2021 - Apply For 535 Grade III Vacancies

 

Oil India Limited Recruitment 2021.



OIL India Bharti 2021 : Oil India Limited has been published an official recruitment notification and invites application for 535 Various Posts on permanent basis. Eligible and interested applicants may register their application online on or before 23 Sept 2021 to Oil Indian Bharti. More details like age limit, qualification and how to apply application for OIL India Limited Recruitment 2021 /5OIL Bharti 2021 is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com 

Total : 535 Posts

Post Name : Various Post

Qualification : Trade Certificate in Electrical / Fitter / Mechanic Motor Vehicle / Machinist / Mechanic Diesel / Electronic Mechanic / Turner / Draughtsman / Instrument Mechanic / Surveyor / Welder / IT & ESM Trade / 10+2 with Physics, Chemistry and Mathematics.

Age Limit : age between 18 to 30 yrs (+3 Yrs OBC & +5 Yrs SC/ST)

Pay Scale : Rs 26,600 to 90,000/-

FAQs :

How Many Vacancies For Oil India Limited Recruitment 2021? 

Total 535 Posts. 

What Is The Section Process for Oil India Limited Recruitment 2021? 

Apply Online. 

What Is The Last Date For Application Submission For Oil India Limited Recruitment 2021? 

23rd September 2021.

What Is The Job Location For Oil India Bharti 2021? 

All Over India. 


Last date to apply : 23rd Sept 2021

Register Online

Details Notification

Official Website

Thursday, 26 August 2021

सलमान खान को रोकने वाले अफसर को सजा नहीं बल्कि मिला इनाम, CISF ने किया ट्वीट

 


सलमान खान को रोकने वाले अफसर को सजा नहीं बल्कि मिला इनाम, CISF ने किया ट्वीट. 

salman khan







सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है। ये जानकारी खुद CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज) के हैंडल से ट्वीट की गई है। रिपोर्ट्स थीं कि सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का फोन जब्त कर लिया गया है और उन्हें मीडिया से बात न करने की हिदायत दी गई हैं। ये  रिपोर्ट्स वायरल होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट करके बताया है कि ये खबरें गलत हैं। 




लोगों ने की थी अफसर की तारीफ

सलमान खान 19 अगस्त की शाम 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए थे। वीडियो में सबका ध्यान एक CISF अफसर ने खींचा था, जिसने सलमान को चेकिंग पॉइंट पर रोक लिया था। पपराजी के सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों ने उस अफसर की काफी तारीफ की थी। कई लोगों ने उनके हैंडसम होने तो कुछ ने उनके ड्यूटी निभाने को सराहा था।


CISF ने खबरों को बताया झूठा

बीते दिनों रिपोर्ट्स थीं कि अफसर ने किसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया था जिसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताकर उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। ये खबरें वायरल होने के बाद CISF ने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है, इस ट्वीट का कॉन्टेंट सही नहीं है और निराधार है। सच तो ये है कि संबंधित अफसर को उनकी ड्यूटी के प्रति प्रोफेशनलिजम को देखते हुए इनाम दिया गया है।


Tuesday, 24 August 2021

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  



महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसने अदालत ने खारिज कर दिया. हिरासत में लिए जाने के बाद अब राणे की रत्नागिरी कोर्ट में पेशी हो सकती है, इसके चलते अदालत की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

 
हिरासत में लिए जाने के बाद अब राणे का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया. ऐसे में नाशिक पुलिस के विशेष दस्ते ने रत्नागिरी जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया ।

क्‍या कहता है कानून?
पूर्व भारतीय सांख्यिकी सेवा अधिकारी ओम प्रकाश गुप्‍ता कहते हैं कि कानून और व्‍यवस्‍था राज्‍य का विषय है। देश में रहने वाले सभी नागरिक नियम और कानूनों का पालन करने के लिए बाध्‍य हैं। भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत नियमों का उल्‍लंघन करने पर राज्‍य एजेंसी उन्‍हें गिरफ्तार कर सकती है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज, गर्वनर, राष्‍ट्रपति, चुनाव आयुक्‍त, यूपीएससी के चेयनमैन जैसे संवैधान‍िक पदों पर आसीन व्‍यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू नहीं किया जा सकता है। मंत्री इस विशेषाध‍िकार श्रेणी में नहीं आते हैं। इनकी गिरफ्तारी होने पर संवैधानिक प्रावधानों का हनन नहीं होता है।

कैसे-क्‍या हुआ?
नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। पुलिस के एक दल को कोंकण शहर के चिपलून रवाना कर दिया गया था। जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में राणे अभी वहीं मौजूद हैं। राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के उत्तरी शहर में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह आदेश जारी किया गया था

राणे ने क्‍या कहा था?
राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। इसी संदर्भ में मंत्री ने विवादित बयान दिया। राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, 'यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।'

Sunday, 22 August 2021

Maharashtra Police Bharti 2021 - 1847 Posts


Maharashtra Police Bharti 2021 - 1847 Posts




Maharashtra Police Bharti 2019 : An advertisement was published on 2019 in differnt date for the recruitment of 1847 vacant posts of Police Constable, SRPF and Police Constable Driver at the establishment of relevant district / division / group. The corrigendum has been issued separately regarding the correction in this advertisement. Candidates who have apply for this recruitment may read instructions carefully of corrigendum and follow the instructions to update required information.

Article share by Jobsnewsfear.blogspot.com 




संबंधित जिल्हा / विभाग / गटाच्या आस्थापनेवर पोलीस कॉन्स्टेबल, एसआरपीएफ आणि पोलीस कॉन्स्टेबल ड्रायव्हरच्या 1847 रिक्त पदांच्या भरतीसाठी 2019 मध्ये वेगळ्या तारखेला जाहिरात प्रसिद्ध करण्यात आली. या जाहिरातीतील दुरुस्तीबाबत शुद्धीकरण स्वतंत्रपणे जारी करण्यात आले आहे. ज्या उमेदवारांनी या भरतीसाठी अर्ज केला आहे ते शुद्धिपत्राच्या सूचना काळजीपूर्वक वाचू शकतात आणि आवश्यक माहिती अद्ययावत करण्यासाठी सूचनांचे पालन करू शकतात.

अर्ज करण्यासाठी लिंक / Apply online

अर्ज करण्यासाठी लिंक / Apply online For Unit 1

अर्ज करण्यासाठी लिंक / Apply online  For UNIT 2

अर्ज करण्यासाठी लिंक / Apply online  For UNIT 3

अर्ज करण्यासाठी लिंक / Apply online  For UNIT 4

शुद्धिपत्रक / Corrigendum

Last date to apply : 22th Aug 2021

Official Website

अरब आने के लिए 10,500 ₹ का नया VISA, 2 साल के लिए आ कर कर सकते हैं ये 48 काम, कम्पनी की ज़रूरत ख़त्म

अरब आने के लिए 10,500 ₹ का नया VISA, 2 साल के लिए आ कर कर सकते हैं ये 48 काम, कम्पनी की ज़रूरत ख़त्म



अगर आप संयुक्त अरब अमीरात आना चाहते हैं और यहां आकर कार्य करना चाहते हैं या नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए अब एक बेहतर विकल्प मौजूद हो गया है.

आप संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट के तरफ से एक फ्रीलांसर वीजा का शुरुआत किया गया है जो महज 530 दिरहम में उपलब्ध होगा जो लगभग 10,500 भारतीय रुपए के बराबर होता है और इसकी वैधता 2 साल की होगी.

इसको आवेदन करने के लिए आपको 02 815 8888 पर फोन करना होगा या www.adbc.gov.ae पर जाकर खुद रजिस्ट्रेशन करना होगा.



आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी.
1. Full name (पुरा नाम) 

2. Passport number ( पासपोर्ट नंबर) 

3. Mobile number (मोबाइल नंबर) 

4. Email address (ईमेल एड्रेस) 

यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र आवेदन है और इसमें किसी भी प्रकार से संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक को अपना पार्टनर बनाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही इसके लिए किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप चाहिए होगी.

आवेदन करने के उपरांत आपको आपके कॉलेज की डिग्री या यूनिवर्सिटी की डिग्री की जानकारी देनी होगी. और आप संयुक्त अरब अमीरात आकर कौन सा काम स्वयं करेंगे या उसकी शुरुआत करेंगे इसकी जानकारी देनी होगी. काम और डिग्री दोनों तर्कसंगत होना चाहिए.

जानिए आप इस वीजा को लेकर संयुक्त अरब अमीरात आकर कौन-कौन से 48 काम कर सकते हैं.
1. Working soap forming 

2. Parties and events organising

3. Tourist and recreation consultants

4. Green buildings consultant

5. Marketing consultancy and studies

6. Information technology consultancy

7. Translation publication services

8. Heritage consulting

9. Plastering and carving works

10. Coordination of natural and artificial flowers

11. Space consultancies

12. Design services

13. Consulting technical equipment

14. Fashion and clothes designing

15. Real estate consultancy

16. Public relations consultancy

17. Human resource consultancy

18. Marketing consultancy in the field of energy

19. Computer devices and equipment domain consultancy

20. Handcrafted products and environmental works

21. Landscape and gardening services

22. Marketing operations management

23. Parliamentary consultancy

24. Economic feasibility consultancy and studies

25. Administrative consultancy and studies

26. Parties and occasions photography

27. Lifestyle development consultancy

28. Calligraphers and painters

29. Agricultural extension services

30. Plague resisting consultancy

31. Procurement consulting

32. Quality, standardisation and measuring consultancy

33. Maritime consultancies services

34. Commodities designing consultancy

35. Project management services

36. Network websites designing

37. Jewellery design, jewellery

38. Statistical services consultancies

39. Personal videography

40. Gift-wrapping

41. Banking services consultancy

42. Artwork for cosmetic craft (sculpture)

43. Consultancy project development

44. Food safety consulting

45. Photography services

46. Architectural production and drawing technical consultancy

47. Fine arts consultancy

48. Logistics consultancy

 

अब मैं प्रावधान के अनुसार इस वीजा पर भी आप अपने परिवार को स्पॉन्सर कर संयुक्त अरब अमीरात बुला सकते हैं. सहूलियत प्रदान करते हुए यह संयुक्त अरब अमीरात के तरफ से अभी तक का सबसे बड़ा एलान है.

Saturday, 21 August 2021

कंगना रनौत की रिज़वान अहमद को किस करते हुए की तस्वीरें हुई वायरल, लोगो ने किया ट्रोल

 

कंगना रनौत की रिज़वान अहमद को किस करते हुए  की तस्वीरें हुई वायरल, लोगो ने किया ट्रोल


ज्ञान की देवी,किसान हितैषी, इंसानियत की मूरत, सुशील, सौम्य ओर निर्मल स्वभाव वाली, अदाकारा ए हिन्द, कंगना रनौत ( Kangna Ranaut ) जी, सुर्खियों में बनी रहने के लिए उनसे जो बन पड़ रहा है कर रही हैं। पहले राजनीति में आने वालीं थी, फिर लगा इधर दाल नहीं गलेगी, तो वापिस बॉलीवुड का रुख कर लिया।






कंगना रनौत  का विवादो से गहरा नाता है, औऱ गहरा नाता इनका फोटोग्राफर्स से भी है, इतना गहरा की कैमरामैन के सामने ही देवी जी ने वस्त्र उतारकर बोल्ड फोटोशूट कराया, इतना बोल्ड की लोग अपनी शीट से उछलकर बोल ही पड़े “आ हा हा हा ”



दरअसल जो तस्वीरें उनकी फिल्म धाकड़ (
Dhakkad ) की शूटिंग पूरी होने के बाद की पार्टी की लोगो के सामने आई हुई हैं उन्होंने स्वर्ण अक्षरों में तहलका लिख दिया है। अभी तक कंगना रनौत जी की ड्रेस को लेकर चल रहा बवाल थमा नहीं था कि रिज़वान अहमद ( Rizwan Ahmed ) बीच मे आ गए।

लोग कंगना रनौत से पूछ रहे हैं कि आखिर ये रिज़वान अहमद कौन है जिससे आप इतना घुल मिल रही हो। पहली बार नही जब रिज़वान की तस्वीरें कंगना के साथ गलत संदेशो ओर बिना वजह की बहस बयानबाजी के साथ शेयर हो रही हैं।


तस्वीर में ऐसा कुछ भी नही जो आपत्ति जनक हो लेकिन अगर आपत्तिजनक है तो तस्वीर में दिख रहे लड़के का नाम। अब ये रिज़वान अहमद कौन है हम तो इसके बारे में पता करना ही नहीं चाहते ओर न ही आपको बताना चाहते हैं, क्योंकि ये बन्दा भी पार्टी में मौजूद ओर बंदों की तरह ही है। उनसे अलग नहीं है।

केआरके का दावा- इमरान को डेट कर रहीं कंगना रनौत, कहा- 'ये तो लव जिहाद है'



अभिनेता व कथित क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अलग- अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। लेकिन इस बीच केआरके ने बॉलीवुड की 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ट्वीट किया और फिर कुछ देर बाद ही उसे डिलीट भी कर दिया।

क्या था केआरके का ट्वीट

दरअसल केआरके ने 16 अगस्त को रात करीब 8 बजे कंगना रनौत के लिए एक ट्वीट किया। ट्वीट में केआरके ने कंगना रनौत की दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, इमरान नाम के एक इजिप्टएन (Egyptian) लड़के को डेट कर रही हैं। ये तो लव जिहाद है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी।' 

Friday, 20 August 2021

Jalgaon Patbandhare Vibhag (WRD) Bharti 2021 - Total 04 Posts

Jalgaon Patbandhare Vibhag Bharti 2021. 



WRD Jalgaon Bharti 2021 : Jalgaon Irrigation Department has released the recruitment notification and invites application for 04 Branch Engineer Posts. Interested Candidates and eligible applicants may apply offline application on or before 27 Aug 2021 for JVP Bharti 2021. Other information like qualification, age limit and how to apply application for JPV Bharti 2021 is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com 

Total : 04 Posts

Post Name : Retired Officer (Branch Engineer)

Qualification : Retired  Engineer from irrigation dept / Water Resources Department / etc

Age Limit : Maximum 65 years.

Remuneration : As per rules

FAQs

How Many Vacancies For Jalgaon Patbandhare Vibhag Bharti 2021? 

Total 04 Posts.

What Is the Section Process for Jalgaon Irrigation Department Recruitment 2021? 

Offline Application. 

What Is The Job Location For Jalgaon Irrigation Department Recruitment 2021? 

Jalgaon, Maharashtra 

Job Location : Jalgaon

Address for send / submit application : कार्यकारी अभियंता, जळगाव पाटबंधारे विभाग, जळगाव गिरणा कॉलनी, जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर जळगाव 

Last Date For  Send Application : 27th Aug 2021

Details Notification

Official Website

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...