Vi के इस प्लान के सामने Jio की बोलती बंद! 180 दिनों तक पाएं फ्री कॉलिंग के साथ पूरी रात Free Internet
Reliance Jio Best Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रहा है। जियो कंपनी के पास 25 रुपये से लेकर 4199 रुपये तक वाले प्लान मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप खुद के लिए कम कीमत में शानदार बेनिफिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के दोनों प्लान फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा, फ्री SMS और ढेरों सुविधाओं के साथ आते हैं। ऐसे में आज हम आपको जियो के 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आईये डालते हैं एक नजर
Reliance Jio Rs 1499 Plan
रिलायंस जियो का 1499 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में जियो यूजर्स को प्रतिदिन 2 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में बातचीत करने के लिए सभी नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी आप घंटों अपने दोस्तों से बातें कर सकते हैं। हर दिन प्लान में 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं। ग्राहक इस प्लान के तहत टोटल 168 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
वहीं, वोडाफोन के रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 1449 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS ऑफर किये जा रहे हैं। वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है।
प्लान में Binge All Night की सुविधा भी दी जा रही है। यानी वोडाफोन यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इन सबके अलावा Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जाता है।वोडाफोन का ये प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your response