Sunday, 3 October 2021

ड्रग्स पार्टी:मुंबई की रेव पार्टी में NCB ने मारा छापा, शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों से पूछताछ.

 


मुंबई की रेव पार्टी में NCB ने मारा छापा, शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों से पूछताछ.


मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की है. एनसीबी की टीम ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शुमार है.

हाल ही में मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की है. इस दौरान 8 लोगों से इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शुमार है.

हिन्दी सिनेमा से जुड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर

अब इस पूरे मामले को लेकर एनसीबी के अध्यक्ष एस. एन प्रधान का कहना है कि ये पिछले दो सप्ताह से चल रही जांच का नतीजा है. उन्होंने कहा, "हमने खुफिया सूचना मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की और इसमें कुछ हिन्दी सिनेमा के लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. इस दौरान काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है."




कई ड्रग्स हुए बरामद


एनसीबी का कहना है कि उन्होंने 2 अक्टूबर को एक ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें कई संदिग्धों की तलाशी भी ली गई. जानकारी के मुताबिक इस रेड के दौरान कई प्रतिबंधित ड्रग्स कोकीन, एमडी, एमडीएमए और चरस जैसी विभिन्न दवाएं बरामद की गई हैं. अब इस मामले में 2 महिलाओं सहित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे आर्यन


एनसीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने पूछताछ के दौरान एजेंसी को बताया कि उन्हें पार्टी में एक वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनसे क्रूज पर आने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी. आर्यन का कहना है कि उनके नाम का इस्तेमाल बाकी लोगों को बुलाने के लिए किया गया था.


परेशान और बेचैन हैं गौरी खान

परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया , "इस बात में बहुत कम संभावना है कि शाहरुख बाहर आकर कोई बयान देंगे. एनसीबी के अधिकारियों के बयान देने के बाद बहुत सारे कानूनी विकल्प हैं, जिनका वे रुख कर सकते हैं. जब से यह खबर सामने आई है गौरी खान काफी परेशान और बेचैन है. इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े अपने वर्क प्रोजेक्ट के लिए आने वाले दिनों में वो विदेश जाने वाली थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने काम को भी होल्ड पर रख दिया है."

आर्यन के फ्रेंड सर्कल की बात करें तो इंडस्ट्री से महीप कपूर की बेटी शनाया, चंकी पांडे के बेटे अहान जैसे चुनिंदा दोस्त हैं. उनके ज्यादातर दोस्त यूएस और यूके से हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई की है. उनका कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी फ्रेंड फिलहाल किसी से बात नहीं कर रहा है.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...