Saturday 2 October 2021

अगर आपको नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी तो करें ये काम, तुरंत खाते में आएगा पैसा.





अगर आपको नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी तो करें ये काम, तुरंत खाते में आएगा पैसा

 अगर आप भी LPG सिलेंडर खरीदते और सरकार की ओर से सब्सिडी नहीं आई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है तो वजह ये हो सकती है कि आप इस दायरे में न आते हों। जानकारी के लिए बता दे कि अगर इस बात की जानकारी नहीं है कि सब्सिडी आपके अकाउंट में जा रही है या नहीं, तो आप इसे घर बैठे आसानी से पता भी कर सकते हैं। जानिए क्या है इसको पता करने का बेहद आसान तरीका.....


ऐसे पता लगाएं सब्सिडी


- सब्सिडी का पता लगाने के लिए सबसे पहले www. Mylpg.In वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद आपको दाईं तरफ तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।

- जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें।

- इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी।

-दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें।

- अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा।

-अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें।

- आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं।

- सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


अब डीलर कोड से ही बुक करवा सकेंगे गैस सिलेंडर


यदि आप अपना एलपीजी सिलेंडर डीलर के यहां बुक करवाना चाह रहे हैं तो आपको लैंडलाइन की बजाय डीलर के कोड पर बुक करना होगा। इस तरह की व्यवस्था हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने हाल ही में शुरू की है। हालांकि ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं होने से कई लोग डीलर्स प्वॉइंट पर शिकायत कर रहे हैं। इस मामले में कंपनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एलपीजी डीलर को, ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस करने को कहा है। कंपनी भी अपनी ओर से बल्क में एसएमएस करेगी।



No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...