KKR vs PBKS: 'शाहरुख खान' से हारा कोलकाता, छक्का लगा पंजाब को पांच विकेट से दिलाई जीत.
खास बातें.
पंजाब ने कोलकाता को पांच विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रखीं जिंदा
पंजाब के लिए शाहरुख खान ने लगाया विजयी छक्का, टीम को दिलाई जीत
पंजाब के लिए केएल राहुल ने बनाए सर्वाधिक 67 रन
राहुल और मयंक के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी
कोलकाता की तरफ से वैंकटेश अय्यर ने बनाए सर्वाधिक 67 रन
पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने झटके सर्वाधिक तीन विकेट
पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया
केएल राहुल (67) और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने कोलकाता को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेत हुएकोलकाता ने सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने तीन गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान ने सिक्स जड़कर टीमको जीत दिलाई। राहुल और मयंक के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। इस जीत के साथ पंजाब अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। वहीं, कोलकाता 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
केएल राहुल 67 रन बनाकर आउट
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वैंकटेश अय्यर ने राहुल को मावी के हाथों कैच आउट कराया।
11:27 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की दरकार
पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की दरकार है।
11:25 PM, 01-OCT-2021
केएल राहुल को मिला जीवनदान
19वें ओवर में केएल राहुल को मिला जीवनदान
11:14 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन चाहिए
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन की दरकार है।
11:08 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रन चाहिए
पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रन की दरकार है।
11:05 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को लगा चौथा झटका
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम मावी ने दीपक हूडा (3) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ पंजाब का चौथा विकेट गिरा।
10:57 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को तीसरा झटका
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन ने एडेन मार्करम (18) को गिल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को तीसरा झटका दिया।
10:53 PM, 01-OCT-2021
15वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस सीजन में राहुल का यह पांचवां और आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक है।
10:47 PM, 01-OCT-2021
पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में चाहिए 57 रन
14 ओवर्स के बाद पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 46 और मार्करम 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:40 PM, 01-OCT-2021
पंजाब का स्कोर 100 के पार
13वें ओवर में वैंकटेश की पांचवीं गेंद पर राहुल ने छक्के के साथ स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
10:29 PM, 01-OCT-2021
11वें ओवर की चौथी गेंद पर चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन (12) को शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को दूसरा झटका गिया।
10:25 PM, 01-OCT-2021
10 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर 76/1
10 ओवर्स के बाद पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और निकोलस पूरन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:18 PM, 01-OCT-2021
मयंक 40 रन बनाकर आउट
नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया। मयंक 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए। पहले विकेट के लिए राहुल और मयंक के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई।
10:09 PM, 01-OCT-2021
पंजाब का स्कोर 50 के पार
मयंक और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your response