Sunday 31 March 2024

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर कोई भी गरीब इंसान शादी-ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने आया तो वह ख़ाली हाथ वापस नहीं लौटा: अश्विनी सोनी

 

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर कोई भी गरीब इंसान शादी-ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने आया तो वह ख़ाली हाथ वापस नहीं लौटा: अश्विनी सोनी




करीब दो दशक पहले की बात है, एक बार एक विधवा औरत अपने बेटी की शादी के लिए मुख्तार अंसारी के घर जिसको फाटक कहा जाता है, वहां पहुंची, मुख्तार अंसारी की निगाह गेट पर खड़ी उस औरत पर पड़ी, मुख्तार ने उन्हे बुलाया और पूछा क्या परेशानी है।

उन्होने बताया हमारी बेटी की शादी की तारीख तय है लेकिन पैसे नही है, मैं एक दिन और आई थी लेकिन कोई दिखा नही और मै चली गई, आज फिर आई हूँ।

मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी को बुलाया और कहां कि कोई कैसे आकर यहां से वापस चला जा रहा है, देखिए इनकी बेटी की शादी है, आप पूरा इंतजाम कर दीजिए. अफजाल अंसारी ने पूरी व्यवस्था की और शादी के दिन वहां रहे भी। यह महज एक किस्सा है। ऐसी हजारों कहानियां है मदद की।

मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है। मुख्तार अंसारी के दादा डा.मुख्तार अहमद अंसारी लंदन में डाक्टर थे। गांधीजी और नेहरू जी के कहने पर वहां से आकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। लंदन के जिस हास्पिटल में वह डाक्टर थे वहां के एक वार्ड का नाम आज भी उनके नाम पर है। उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कद इतना बडा़ था कि 1927 के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान को देश के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि आप पाकिस्तान में चले आइए हम आपको पाकिस्तान की सेना का जनरल बना देंगें लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं, यहीं शहीद हो जाऊंगा लेकिन पाकिस्तान हरगिज नही आऊंगा। ब्रिगेडियर उस्मान के बहादुरी और शहादत के किस्से कौन नही जानता। जब वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते शहीद हुए तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था।

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर जो भी गरीब इंसान शादी ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने गया कभी निराश नही हुआ। किसी से जाति, धर्म और मजहब के बारे में नही पूछा गया कभी। सबकी मदद हुई।

(यह लेखक के अपने विचार है, लेखक अश्विनी सोनी सोशल एक्टिविस्ट है)

Saturday 30 March 2024

RPF Constable Recruitment 2024

 

RPF Constable Recruitment 2024



Railway Protection Force RPF has published an official recruitment notification and inviting applications for 4660 Constable and Sub Inspector posts. Eligible and interested candidates may apply online applications to RPF Constable bharti on or before 14th May 2024. More details like age limit, qualifications and how to apply for RPF recruitment 2024 is shared in below post of jobsnewsfear.blogspot.com

RPF Recruitment 2024- Important Dates
EventsDates
RPF Recruitment 2024 Notification2nd March 2024
Start of Online Application15th April 2024
Closing of Online Application14th May 2024
Last Date for On-Line Fee Payment
Last Date for Off-Line Fee Payment
RRB RPF Exam Date 2024


एकूण जागा : 4660
जा. क्र.पद क्र.पदाचे नावपद संख्या
 RPF 01/20241RPF सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)452
RPF 02/20242RPF कॉन्स्टेबल (Constable)4208
 Total4660

शैक्षणिक पात्रता:  

  1. पद क्र.1: कोणत्याही शाखेतील पदवी.
  2. पद क्र.2: 10वी उत्तीर्ण.

वयाची अट: 01 जुलै 2024 रोजी, [SC/ST: 05 वर्षे सूट, OBC: 03 वर्षे सूट]

  1. पद क्र.1: 20 ते 28 वर्षे
  2. पद क्र.2: 18 ते 28 वर्षे

नोकरी ठिकाण: संपूर्ण भारत

अर्ज शुल्क : General/OBC/EWS: ₹500/-  [SC/ST/ExSM/EBC/अल्पसंख्याक/महिला: ₹250/-]

अर्ज करण्याची शेवटची तारीख: 14 मे 2024

अधिकृत जाहिरात (पीडीएफ़)

Online अर्ज: Apply Online  [Starting: 15 एप्रिल 2024]

rpf.indianrailways.gov.in/RPF/

Tuesday 19 March 2024

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024.

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024.



Navodaya Vidyalaya Recruitment : Navodaya Vidyalaya Samiti has been published an official recruitment notification & invites application for 1377  Various postsInterested and eligible candidates may apply online application on or before 2024 for Navodaya VS Bharti 2024. More details like age limit, essential qualification and how to apply application for Navodaya Vidyalaya Bharti 2024 is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com

Total : 1616 Posts
Post Name : Vacancy
  • Principal – 12
  • Post Graduate Teacher – 397
  • Trained Graduate Teacher : 683
  • TGT – 343
  • Music Teacher – 33
  • Art Teacher – 43
  • PET Male – 21
  • PET Female – 31
  • Librarian – 53

Qualification :

  • Principal – Post Graduate Degree
  • Post Graduate Teacher – BE / B. Tech / M. Sc / B. Sc Computer
  • Trained Graduate Teacher : 683
  • TGT –  Graduation / 03 Years Diploma or equivalent.
  • Music Teacher – Five years study in Music institution / Bachelor Degree with music
  • Art Teacher – Diploma in any discipline of Fine Art as Drawing / Painiting / Sculpture / Graphic Arts / Crafts
  • PET Male – Bachelor degree in Physical Education / D.P.Ed
  • PET Female – Bachelor degree in Physical Education / D.P.Ed
  • Librarian – Degree in Library Science

Age Limit : as on 22nd July 2022

  • Maximum age 50 years for Principal Posts
  • Maximum age 40 years for PGT Posts
  • Maximum age 35 years for all other Posts

Pay Scale : As per GR of central Govt

Application Fees : 
  • For Post No 01 : Rs 2000/– for General / OBC
  • For Post No 2 : Rs 1800/- For General / OBC
  • For Other Post : Rs 1500/- for General / OBC
  • No Fees – for SC/ST/PH
Job Location : Across India

Monday 18 March 2024

नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए... CAA के खिलाफ ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

 



Citizenship Amendment Act Rules 2024: ओवैसी की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि जब तक इस मामले में अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है तब तक नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए। वहीं केरल सरकार ने सीएए पर रोक के लिए अलग से याचिका दायर की है। केरल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार खुद जानती है कि इस मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है ऐसे में इस पर स्टे होना चाहिए।

AIMIM चीफ असादुद्दीन ओवैसी ने भी सीएए रूल्स 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सीएए को पहले से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी चुकी है और सीएए रूल्स के तहत इसे लागू किए जाने के खिलाफ पिछले दिनों चार अंतरिम याचिका दायर कर इस पर रोक की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय कर रखी है इसी बीच ओवैसी और केरल सरकार की ओर से सीएए रूल्स पर रोक की गुहार लगाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट में सीएए को पहले से चुनौती दी जा चुकी है और केंद्र सरकार को नोटिस जारी हो रखा है लेकिन इसी बीच सीएए को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिसके बाद सीएए रूल्स 2024 को चुनौती देते हुए इस पर रोक की मांग की गई है। अब ओवैसी की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि जब तक इस मामले में अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है तब तक नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए।

वहीं केरल सरकार ने सीएए पर रोक के लिए अलग से याचिका दायर की है। केरल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार खुद जानती है कि इस मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है ऐसे में इस पर स्टे होना चाहिए। केरल सरकार ने ने कहा कि कहा है कि सीएए एक्ट 2019 व सीएए रूल्स 2024 यानी कानून और उसके अमल पर रोक लगाई जाए। राज्य सरकार ने कहा कि 2019 में राज्य विधानसभा ने एकमत से केंद्र सरकार को कहा था कि एक्ट को निरस्त किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि एक्ट बनने के बाद इसे पांच साल बाद केंद्र सरकार ने नोटिफाई किया जाए। केंद्र सरकार को इसे लागू करने में कोई अर्जेंसी नहीं थी। ऐसे में इसके अमल पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाए। तब तक मामला कोर्ट में पेंडिंग है तब तक एक्ट और रूल्स पर रोक लगाई जाए।




Monday 11 March 2024

Happy Ramadan Kareem 2024| Ramadan Mubarak 2023 :Wishes, messages, quotes, SMS, WhatsApp and Facebook status to share on Ramadan


Ramadan Mubarak 2024:

Ramadan takes you on a spiritual journey that ends right at the door of Allah where dwells endless mercy and immeasurable happiness. Ramadan Mubarak to you!
May we all find blessing and guidance as we recite the Quran all together in the Ramadan Days. Ramadan Mubarak 2024.

Welcome the month of Ramadan with a heart filled with peace, harmony and joy. May the divine blessings of Allah protect and guide you.

Have a blessed Ramadan Kareem. 


Ramadan Mubarak. 

Ramadan is a Holy month for Muslims where they fast during the daylight. During this holy month, Muslims do not gulp down even a sip of water during the daytime and dedicate their daylight hours to abstinence, charity and faith. They only eat or drink anything after iftar (sundown), which shows an incredible feat of self-discipline in them. Fasting benefits us and the same has been mentioned in the Quran:


“Allah says: O you who have believed, decreed upon you is fasting as it was decreed upon those before you that you may become righteous [2:185]




All I wish that on this holy month your heart and home be filled with all the blessings of Almighty. Happy Ramadan. We should be very much obliged to Almighty Allah, who gives us the chance of prayer in the holiest month of Ramadan. May Allah bring happiness for you in this Ramadan.

“O you who have believed, decreed upon you is fasting as it was decreed upon those before you that you may become righteous.”
(Surah Al-Baqarah 2:183)
Ramadan mubarak




Alhamdulillah! 
Ramadan Is Her Again;
A Time To Seek Allah's 
`Forgiveness and Blessings'
Ramadan Mubarak. 

“Whoever fasts in the month of Ramadan out of sincere faith, and hoping for a reward from Allah, then all his previous sins will be forgiven.” – Sahih Bukhari


"Fasting is a shield, it will protect you from the hellfire and prevent you from sins."- Prophet Mohammed (S. A. W) 




 

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...