Friday, 2 September 2022

मुस्लिम डिलीवरी ब्यॉय ना भेजें' खाना ऑर्डर करते ही कस्टमर ने लिखा मैसेज


मुस्लिम डिलीवरी ब्यॉय ना भेजें' खाना ऑर्डर करते ही कस्टमर ने लिखा मैसेज

एक अन्य ने भी कुछ ऐसा ही लिखा था

वहीं एक अन्य घटना में ही हैदराबाद में ही एक स्विगी कस्टमर ने उस खाने को लौटा दिया जो एक मुस्लिम डिलीवरी ब्यॉय उसके लिए लाया था। कस्टमर ने दावा किया कि उसने डिलीवरी निर्देश में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बहुत कम मसालेदार हो और हिंदू डिलीवरी शख्स का चयन करें। सभी रेटिंग इसी पर आधारित होंगी।


फिलहाल इन मामलों में स्विगी का जवाब सामने नहीं आया है। बता दें कि हैदराबाद में स्विगी और जोमैटो दो प्रसिद्ध फूड एग्रीगेटर हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने भोजन के लिए इन पोर्टलों पर निर्भर हैं। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जब ग्राहकों के अजीबोगरीब फरमान विवाद को जन्म देते हैं। डिलीवरी ब्यॉय ना भेजें' खाना ऑर्डर करते ही कस्टमर ने लिखा मैसेज.



कस्टमर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी में खाना ऑर्डर किया और साथ में मैसेज लिखा कि मुस्लिम शख्स के हाथ से खाना ना भेजें। कस्टमर की इस रिक्वेस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।


ऑनलाइन फूड डिलीवरी में सबसे ज्यादा मेहनत डिलीवरी ब्वॉय को ही करनी पड़ती है लेकिन कई बार उनके साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां एक शख्स ने अपना फूड ऑर्डर करने के बाद स्विगी को मैसेज किया कि डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम नहीं होना चाहिए। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

कस्टमर के मैसेज का एक स्क्रीनशॉट वायरल
दरअसल, यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की बताई जा रही है। यहां के एक कस्टमर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी में खाना ऑर्डर किया और साथ में मैसेज लिखा कि मुस्लिम शख्स के हाथ से खाना ना भेजें। कस्टमर की इस रिक्वेस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं।

ऐसे संदेशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के सामने आने के बाद, तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स जेएसी के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर पर स्विगी से ऐसे संदेशों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा कि ऐसी रिक्वेस्ट के खिलाफ एक स्टैंड लें। डिलीवरी वर्कर यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख हों।



एक अन्य ने भी कुछ ऐसा ही लिखा था
वहीं एक अन्य घटना में ही हैदराबाद में ही एक स्विगी कस्टमर ने उस खाने को लौटा दिया जो एक मुस्लिम डिलीवरी ब्यॉय उसके लिए लाया था। कस्टमर ने दावा किया कि उसने डिलीवरी निर्देश में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बहुत कम मसालेदार हो और हिंदू डिलीवरी शख्स का चयन करें। सभी रेटिंग इसी पर आधारित होंगी।

फिलहाल इन मामलों में स्विगी का जवाब सामने नहीं आया है। बता दें कि हैदराबाद में स्विगी और जोमैटो दो प्रसिद्ध फूड एग्रीगेटर हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने भोजन के लिए इन पोर्टलों पर निर्भर हैं। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जब ग्राहकों के अजीबोगरीब फरमान विवाद को जन्म देते हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...