Sunday, 3 April 2022

राजस्थान के Karauli में दो गुटों में टकराव के बाद इंटरनेट सेवा बंद, 42 घायल; कर्फ्यू

 


Internet Suspends in Karauli: राजस्थान के करौली शहर में (Karauli News) चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दो समुदायों के बीच में पथराव के बाद धारा 144 लगा दी गई है. जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश भी जारी किए हैं. उपद्रव में शामिल करीब 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया गया है. ADG संजीव नार्जरी, आईजी भरत मीणा मौके पर तैनात हैं. डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा भी तैनात हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर हटवाड़ा बाजार में शरारती तत्वों में पथराव कर दिया. इसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए.


करौली. राजस्थान के करौली शहर में दो समुदायों के बीच में हिंसा के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने धारा 144 लगा दी है. इतना ही नहीं, 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी से बातकर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आमजन से शांति बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. दरअसल, चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर हटवाड़ा बाजार में शरारती तत्वों में पथराव कर दिया. SP शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के मुताबिक, नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली जब शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची तो कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए.


पथराव के चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दीं. इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकानों और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. हिंसा की सूचना के बाद आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा करौली पहुंचे. शहर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. फूटा कोट, भूडारा बाजार, छोटी हटरिया, हटवारा में पुलिस तैनात की गई है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है. पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.”


No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...