Wednesday, 16 March 2022

JanDhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने आपको मिलेंगे 3000 रुपये, फटाफट खुलवा लें खाता

 

JanDhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने आपको मिलेंगे 3000 रुपये, फटाफट खुलवा लें खाता



Jan Dhan Account Open Online: अगर आपने भी ये खाता खुलवा रखा है तो आप किसी भी सरकारी योजना (Government scheme) का फायदा आसानी से उठा सकते हैं.

Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों (Jandhan Account holders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपने भी ये अकाउंट खुलवा रखा है तो अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे. सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधे पैसा जनता के खाते में जमा करते हैं उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले जनधन खातों (jandhan khata) में ही ट्रांसफर किया जाता है. 


खाताधारकों को मिलगे 3000 रुपये
आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसके तहत सरकार जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है. इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है. इस स्कीम का फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को भी मिलता है.
सालाना मिलेंगे 36000 रुपये
केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. 


किन लोगों को मिलता है फायदा?
इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है. स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं. 


किन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आपका जनधन अकाउंट होना भी जरूरी है. आप अपने सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स भी जमा करनी होगी.


कितना देना होगा प्रीमियम
इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है. अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे. 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना होगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए.


No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...