Wednesday, 30 March 2022

Internet Se Paise kaise kamaye जानीये हिंदी में

 


अगर आप भी जानना चाहते है कि internet se paise kaise kamaye तो फिर आपको यहाँ पे Step by step Guide किया जायेगा कि कैसे आप Internet के माध्यम से पैसे कमा सकते हो.

 मुझे उम्मीद है कि आप सबी अच्छे से होंगे. आज हम आपको ऐसे 3 तरीके बताएँगे जिसके माध्यम से आप इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हो. इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक High Speed Internet Connection और एक laptop होना चाहिए.

यहाँ पे हम आपको केवल 5 तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आपको ऐसे 10 तरीको के बारे में जानना है और उन चीजों से पैसे कमाना है तो फिर आप हमारा या आर्टिकल Ghar baithe paise kaise kamaye पढ़ सकते हो. यहाँ पे भी हम ने Step by Step Guide किया हैं. तो चलिए जन लेते है अब वो कोनसे तरीके है जिसको use करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो.

  • Facebook
  • URL Shoretner 
  • PDD Network

Facebook

हम सभी को पता पता है कि Facebook आजके टाइम पे ज्यादा Use करने वाला Social Media Platform हैं. यहाँ पे दुन्या भर के लोग Active होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि Facebook को इस्तिमाल करके पैसे कैसे कमाया जा सकता हैं. अगर आपको पता होगा तो हमें आप नीचे Comment करके जरुर बताना ताकि हम भी देखे आपकी Knowledge कितनी हैं.

चलिए जान लेते है अब Facebook से पैसे कैसे कमाया जा सकता हैं. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई खुद की Website, Product या कोई Skill होना जरुरी हैं. इसके अलावा आप दूसरों के Products आप यहाँ पे Sell करके Commision कमा सकते हो. Commission कमाने के लिए आप किसी भी Affiliate Marketing Programme में Join हो सकते हो. India में आप Amazon या Flipkart के Affiliate Programme में Join हो कर उनके products को Sell कर सकते हो और उनसे Commission कमा सकते हो

यहाँ पे अब बात आती है जो भी आपके products होंगे. उनको आप कैसे sell कर सकते हो Facebook में. Facebook में आप अपने products को दो तरीको से sell कर सकते हो. एक है Free promotion और एक है Paid Promotion.

Free Promotion कैसे करे Facebook पर

  • Free promotion करने के लिए आप Groups में Join हो सकते हो.
  • जो भी आपके पास Products होंगे. उनको आप इन्ही Groups में Post करके अच्छी खासी Sale Generate कर सकते हो.
  • Facebook पे आप खुद का Page या खुद का Group बना कर उनमे members को Join करवा सकते हो. जो कि बिलकुल Free हैं.
  • आप खुद अपने page या Group में अपने Products या Affiliate Products की links को Share करके sale generate कर सकते हो.

Paid Promotion कैसे करे Facebook पर

  • आप अपने Products की advertisement FaceBook पे करके अपने Sales को increase कर सकते हो.
  • आप अपने Affiliate Marketing के links को भी Facebook पे Promote कर सकते हो.

URL Shoretner 

Url Shortener websites से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो. Url Shortener Websites से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shotener की websites में Join होना पड़ेगा. उसके बाद आपको कोई भी URL को Short करना होगा. यहाँ पे आप YouTube Videos को Short URL में Convert कर सकते हो. उसके बाद आपको उस Short URL को अपने Friends, Facebook Groups, Pages, और बाकी Social Media's पे Share करना होगा.

जो भी आपके उस URL पे Click करेगा. उसके Click करने के बदले में आपको पैसे मिल जायेंगे. इन Websites में आपको Approx. 1000 Views के $10 तक मिलता हैं. ये सारा कुछ Country पे depend होता हैं.

PPD Network

PPD Network एक website होती हैं. अगर आप किसी भी PPD network के website में Join होते हैं. उसके बाद आपको इन websites में खुद के Files या कुछ भी Upload कर सकते हो. Upload करने के बाद आपको एक Link मिल जायेगी. अगर आप उस Link को Social media पे या अपने Audience के साथ share करना होगा. अगर इस Link के जरिये से कोई भी उस File या Video को Download करता हैं तो उसके Download के बदले में आपको पैसे मिलते हैं. 

अगर आपके पास Audience है तो फिर आप सारे काम कर सकते हो. और इन चीजो के माध्यम से आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हो.

Monday, 28 March 2022

तुर्की में खोजे गए 19.5 करोड़ साल पुराने संगमरमर पर मिला ‘बिस्मिल्लाह’



इस्तांबुल: तुर्की के भूमध्यसागरीय प्रांत अंताल्या में एक संगमरमर की खदान में पाए जाने वाले संगमरमर के स्लैब पर बिस्मिल्लाह या अल्लाह के नाम वाले निशान दिखाई देते हैं। यह खोज अंताल्या कोर्कुटेली जिले के तस्सीगी गांव में अंताल्या मार्बल इंडस्ट्री एंड ट्रेड कंपनी के मार्बल बिजनेस एरिया में की गई थी।

पत्थर पर दिखाई देने वाली आकृति ने खनिकों का ध्यान आकर्षित किया जब पत्थर को खदान में संसाधित किया जा रहा था। पत्थर से धूल हटाते हुए, श्रमिकों ने देखा कि अंकन अरबी अक्षरों में “बिस्मिल्लाह” लिखा हुआ प्रतीत होता है। तब स्लैब को विश्लेषण के लिए तुर्किये के दक्षिण-पश्चिमी इस्पार्टा प्रांत में सुलेमान डेमिरल विश्वविद्यालय भेजा गया था।

वैज्ञानिक फ़ुज़ुली यागमुर्लु, रसित अल्टिंडाग और नाज़मी सेनगुन ने अपने विश्लेषण में एक दिलचस्प खोज की। जबकि संगमरमर की सामग्री में 195 मिलियन वर्ष पुराने अवशेष पाए गए थे, माना जाता है कि अंकन प्राकृतिक रूप से हुआ है

195 मिलियन वर्ष पहले जुरासिक डायनासोर काल के दौरान रहने वाले समुद्री जीवों से संबंधित जीवाश्मों के बायोक्लास्टिक अवशेष प्लेट बनाने वाले डोलोमिटिक चूना पत्थर पर पाए गए थे। यह भी नोट किया गया था कि यूरोपीय आल्प्स में जुरा पहाड़ों के नाम पर अवशेष, प्लेट के कुछ हिस्सों में केंद्रित हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिस्मिल्लाह के साथ प्लेट पर आंकड़े पूरी तरह से “प्राकृतिक” रूप थे और समय के साथ दिल के आकार के शंख के अवशेषों के विखंडन, विरूपण और व्यवस्था के परिणामस्वरूप लेखन का गठन किया गया था।

अक्डेनिज़ यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ़ थियोलॉजी के डीन अहमत ओग्के द्वारा दी गई एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार, संगमरमर पर अरबी की आकृतियाँ बिस्मिल्लाह के समान चरित्र हैं जिनका उल्लेख पवित्र कुरान में किया गया है।

Sunday, 27 March 2022

Vi के इस प्लान के सामने Jio की बोलती बंद! 180 दिनों तक पाएं फ्री कॉलिंग के साथ पूरी रात Free Internet

 

Vi के इस प्लान के सामने Jio की बोलती बंद! 180 दिनों तक पाएं फ्री कॉलिंग के साथ पूरी रात Free Internet




Reliance Jio Best Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को  प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रहा है। जियो कंपनी के पास 25 रुपये से लेकर 4199 रुपये तक वाले प्लान मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप खुद के लिए कम कीमत में शानदार बेनिफिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के दोनों प्लान फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा, फ्री SMS और ढेरों सुविधाओं के साथ आते हैं। ऐसे में आज हम आपको जियो के 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आईये डालते हैं एक नजर 

Reliance Jio Rs 1499 Plan


रिलायंस जियो का 1499 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में जियो यूजर्स को प्रतिदिन 2 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में बातचीत करने के लिए सभी नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी आप घंटों अपने दोस्तों से बातें कर सकते हैं। हर दिन प्लान में 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं। ग्राहक इस प्लान के तहत टोटल 168 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।


वहीं, वोडाफोन के रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 1449 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS ऑफर किये जा रहे हैं। वोडाफोन के इस प्लान में  ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है। 

 प्लान में Binge All Night की सुविधा भी दी जा रही है। यानी वोडाफोन यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इन सबके अलावा Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जाता है।वोडाफोन का ये प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 



Wednesday, 23 March 2022

Shark Tank India Judges list, Biography, Worth, Names & Photo

Shark Tank india judges list, biography, worth, names & photo will be discussed here. Read the article to know more. Shark Tank India – It is now available on Sony TV to watch an Indian adaptation of Shark Tank’s famous American reality show. This show was first broadcast on ABC in 2009. Dragons Den is a Canadian version of Shark Tank. Investors called ‘Sharks’ evaluate business plans presented by entrepreneurs.



Shark Tank India Judges List

Once they have decided whether to invest, the investment occurs. Since 2004, Shark Tank has featured business people from India who provide advice on how to grow by sharing their experiences. Shark Tank India is only accessible via SonyLIV.

Participants must register online. To appear on the show, you must fill out a form and clearly describe your business. SharK Tank India Judges List and their Profession.

Shark Tank India Judges Biography

Anupam Mittal Biography – People Group and Shaadi.com were both founded by him. Shark Tank India airs on Sony Entertainment Television, and he’s one of the sharks. Having appeared on Shark Tank, a business reality show along the same lines as the American series, he has a significant impact on the news. 

Highlights of Anupam Mittal – His name was in the magazine’s list of 25 people to look out for. He has ranked among Business Week’s 50 Most Powerful People in India. He was also named one of the top Icons of India’s Digital Ecosystem in the 2012 & 2013 IMPACT Digital Power 100 lists.

Shark Tank India Judges Net Worth

Vineeta Singh – The Sugar Cosmetics brand is a leading cosmetics brand in India. Its best-selling products include Lips, Eyes, Face, and Nails produced at state-of-the-art facilities in Germany, Italy, India, the U.S., and Korea. Another woman who has emerged into the Indian cosmetic market is Vineeta Singh, Co-Founder of Sugar Cosmetics. 

Judge NameProfession
Anupam MittalCEO & Founder of People Group
Vineeta SinghCo-Founder & CEO of Sugar Cosmetics
Namita ThaparExecutive Director at Emcure Pharma
Peyush BansalCEO & Founder at Lenskart
Ghazal AlaghCo-Founder of Mama Earth
Ashneer GroverCo-Founder and MD at BharatPe
Aman GuptaCMO & Co-Founder at Boat

Shark Tank India Judges Company Names



Highlights of Vineeta Singh
  • Vineeta Singh was born in Delhi and raised there.
  • The 23-year-old appeared on the weekly cover of the magazine after rejecting a 1. crore per year placement offer from an international bank to launch its HR services company.
  • The Economic Times has recognized Vineeta as a young business leader with its 40 Under Forty Award 2020.
  • Vineeta has run more than 14 marathons and full marathons. Besides signing up for Ultra Marathons in South Africa, she ran the Comrades Marathon, an ultra marathon of 89 kilometers run within 12 hours in South Africa.
  • In addition to winning three bronze medals in that race, she also did it three times.
  • She is among the 100 most mindful women globally.
  • Shark Tank India Judges Name with Photo

    Namita Thapar Biography – Namita Thapar is an entrepreneur from India. At Emcure Pharmaceuticals, she serves as executive director. 2021 will see her as a judge on Shark Tank India Season 1. It is an American version of the reality show.

    Highlights of Namita Thapar

    • Pune, Maharashtra, was Namita Thapar’s birthplace and upbringing.
    • In India, she aims to improve the health of women.
    • As part of her career, she has won numerous prestigious awards like The Economic Times’40 under Forty’ award and Barclays Hurun’s Next Gen Leader recognition.
    • The Economic Times Women Ahead List 2017 was given to Namita. 
    • Super Achiever is the award she received from the World Women Leadership Congress.

    Peyush Bansal Biography – Peeyush Bansal is an entrepreneur from India. Lenskart.com, the largest online eyewear retailer in India, was founded, and he is the CEO. Shark Tank India Season 1 in 2021 will have him as a judge.

    Highlights of Peyush Bansal

    • New Delhi was Peyush Bansal’s home and his upbringing.
    • Like all other parents, Peyush’s father is a Chartered Accountant, and he always wanted him to succeed in school and settle down.
    • Amit Chaudhary and Sumeet Kapahi, with whom he co-founded Lenskart.com in November 2010.
    • In 2021, Peeyush started his television career as a judge on Shark Tank India Season 1, a television business reality series. The business reality show showcasing entrepreneurship talent and innovative ideas is the first of its kind in India.

    Shark Tank India Judges Age

    Ghazal Alagh Biography – Ghazal Alagh, one of the most prominent Indian female entrepreneurs, has risen to the list. Providing chemical & toxicity-free 

    skincare products online, Mama Earth’s company offers a wide variety of natural and safe skincare products. Mama Earth is also the only toxicity-free brand in India certified as Made Safe. Currently, she is a judge on Shark Tank India, a business reality show where she is known for co-founding Mama Earth. 

    Highlights of Ghazal Alagh

    • Gurgaon is the hometown of Ghazal Alagh, who was born and raised there.
    • The businesswoman is something she has always aspired to be.
    • She founded Dietexpert in 2012. 
    • India’s first television business reality show will feature Ghazal in 2021, Shark Tank India, broadcast on Sony Entertainment. Shark Tank and American reality programs helped inspire the show.
    • MomaEarth has received $50 million in funding and will be expanding its offline presence and entering the beauty and personal care market in July 2021.
  • Ashneer Grover Biography – Shark Tank India featured Ashneer Grover, the Managing Director and Co-founder of BharatPe. Like the American TV show Shark Tank, the show features entrepreneurs and their businesses. 

    Originally from Delhi, Asheneer Grover studied at IIT Delhi and IIM Ahmedabad. The University of INSA-Lyon, France, also selected Grover as an exchange student for its program during 2002-2003. He participated in the exchange program during 2002-2003 and returned to INSA-Lyon in 2003.

  • Highlights of Ashneer Grover

    • Ashneer has invested in various startups about 55 times. 
    • On Sony Entertainment TV in 2021, Ashneer will judge the reality television show Shark Tank India.
    •  There are seven investors present at a commercial presentation by seven entrepreneurs.
  • Shark Tank India Judges Name List 2022

    Aman Gupta Biography – Entrepreneur Aman Gupta is from India. He co-founded the boAt, and he serves as the company’s chief marketing officer. The boAt was previously associated with CitiFinancial, KPMG, and Harman International (JBL). Currently, he appears as a judge on Shark Tank India; a television business reality show aired on Sony Television.

Highlights of Aman Gupta

  • Delhi, India, was his birthplace and his upbringing.
  • As a judge on Shark Tank India Season 1, broadcast on SonyLiv in 2021, Aman participates in the business reality television program. 
  • Investing in a field, he is curious about will allow him to evaluate new business opinions.

Shark Tank India Sharks Net Worth

Judge NameNet Worth
Anupam Mittal$25 Million
Vineeta Singh$8 Million
Namita Thapar$600 Milllion
Peyush Bansal$1.3 Billion
Ghazal Alagh$115 Million
Ashneer Grover$2.5 Billion
Aman Gupta$400 Million

Conclusion – Shark tank India discussed several great startups. A show in which Sharks fall in love with the idea of what activity to participate in would be interesting to watch. There you have it, Shark Tank India Judges List, Biography, Net Worth, and other information.


ओमीक्रोन और डेल्टा से मिलकर बने नए वायरस के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मिले, जानिए क्या इससे देश की बढ़ेगी चिंता

ओमीक्रोन और डेल्टा से मिलकर बने नए वायरस के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मिले, जानिए क्या इससे देश की बढ़ेगी चिंता.



भारत के COVID जीनोमिक्स कंसोर्सियम (INSACOG) और GSAID ने इशारा किया है कि ओमीक्रोन और डेल्टा का रिकॉम्बिनेंट वायरस 568 मामले जांच के दायरे में हैं

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। लेकिन इस बीच भारत में कोरोना वायरस का डेल्टा (delta) और ओमीक्रोन (Omicron) का रिकॉम्बिनेंट वायरस (मिलेजुले वायरस - recombinant virus) के सबूत मिले हैं। तेलंगाना टुडे रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के COVID जीनोमिक्स कंसोर्सियम (INSACOG) और GSAID ने इशारा किया है कि 568 मामले जांच के दायरे में हैं। तेलंगाना में डेल्टाक्रॉन के 25 मामले सामने आए हैं।

वहीं कर्नाटक में 221 मामले सामने आए हैं, जो कि हॉटस्पॉट बन गया है। इसके बाद तमिलनाडु में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और नई दिल्ली, तेलंगाना में 20 मामले सामने आए हैं।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 568 मामलों में से डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों प्रकार के recombinant (मिले जुले) वायरस मिलने के संकेत मिले हैं। इसका मतलब ये हुआ कि डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों जेनेटिक शामिल हैं।
इस महीने के शुरुआत में डेल्टा और ओमीक्रोन से मिलकर बने वायरस के बारे में पता चला। यह कोरोना वायरस का एक हाइब्रिड वेरिएंट है जो डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट से मिलकर बनता है। फ्रांस के मार्सिले में आईएचयू मेडिटेर्रानी इंफेक्शन (IHU Mediterranee Infection) के फिलिप कोलसन (Philippe Colson) ने एक शोध में कहा है कि कोरोना वायरस के जेनेटिक तब मिलते हैं जब दो वेरिएंट एक ही सेल को संक्रमित करते हैं। अब तक अमेरिका और यूरोप में इस तरह के मिलेजुले वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं। अभी मामले बहुत कम आए हैं। ऐसे में यह बहुत तेजी से फैलता है या गंभीर है। इस बारे में अभी अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।


रिकॉम्बिनेंट वायरस पर WHO ने क्या कहा

WHO ने कहा था कि ओमीक्रोन और डेल्टा का रिकॉम्बिनेंट वायरस फैल रहा है। WHO की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने कहा कि SARSCov2 के ओमीक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है। इनका सर्कुलेशन तेजी से हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा था कि इसको ट्रैक कर रहे हैं और इस पर बातचीत भी हो रही है। WHO ने यह भी आश्वासन दिया कि इसकी गंभीरता और फैलने की क्षमता को समझने के लिए कई स्टडी चल रही हैं।

Sunday, 20 March 2022

Note पर क्यों छपी होती हैं ये तिरछी लाइनें? जानें क्या है इसका मतलब और क्यों है जरूरी

Note पर क्यों छपी होती हैं ये तिरछी लाइनें? जानें क्या है इसका मतलब और क्यों है जरूरी. 




नोटों पर बनीं तिरक्षी लाइनों पर आपकी नजर जरूर गई होगी. खास बात है कि नोट की कीमत के हिसाब से इनकी संख्‍या घटती-बढ़ती हैं. आइए जानते हैं 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर बनीं इन लाइनों का क्‍या मतलब है?

क्या कभी आपने कभी इंडियन नोटों पर बनीं तिरक्षी लाइनों पर ध्यान दिया है? अगर आपने इन लाइंस पर गौर किया होगा तो देखे होंगे कि नोट की कीमत के हिसाब से इनकी संख्‍या घटती-बढ़ती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन लकीरों को नोटों पर क्‍यों बनाया गया है. दरअसल, ये लकीरें इस नोट के बारे में बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देती है. आइए जानते हैं 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर बनीं इन लाइनों का क्‍या मतलब है?


क्या होते हैं ब्‍लीड मार्क्‍स

नोटों पर बनीं इन लकीरों को 'ब्‍लीड मार्क्‍स' कहते हैं. ये ब्‍लीड मार्क्‍स विशेष रूप से नेत्रहीनों के लिए बना गए हैं. नोट पर बनी इन लकीरों को छू कर वे बता सकते हैं कि यह कितने रुपए का नोट है. इसीलिए 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर अलग-अलग संख्‍या में लकीरें बनाई गई हैं. और इन्हीं लाइनों से नेत्रहीन इसकी कीमत भी पहचानते हैं.

नोट पर छपी लकीरें बताती हैं उसकी कीमत


आइए अब नोट की कीमत पर नजर डालते हैं. ये लकीरें नोटों की कीमत बताती हैं. 100 रुपये के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे बनी होती हैं, जिसे छू कर नेत्रहीन समझ जाते हैं कि ये 100 रुपये का नोट है. वहीं, 200 के नोट के दोनों किनारे चार-चार लकीरे हैं और सतह ही दो-दो जीरो भी लगे हैं. वहीं, 500 के नोट में 5 और 2000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं. इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन आसानी से इस नोट को और उसकी कीमत पहचान लेते हैं. 



Friday, 18 March 2022

Shab-e-Barat Mubarak Wishes 2022 – WhatsApp Status, Quotes & Images

 

Shab-e-Barat Mubarak Wishes 2022

Shab-e-Barat 2022 is going to take place from evening of 18th March 2022 to evening of 19th March 2022, in this most auspicious day, the believers of Islam pray during the night seeks forgiveness from the almighty Allah for thier sins. On this night, people wish one-another by saying the phrase “Shab-e-Barat Mubarak” means, have a happy Shab-e-Barat. On this auspicious night, believers of Islam visit the graveyards of ideals who were good by deeds, and read fatiha for them and seek forgiveness or magfirat from the Almighty God.



Shab e Barat Mubarak to all my friends and family Members and please remember me in your prayers. 

My dear friends and family please forgive me if I hurt you in my life, 
either directly or indirectly. 
Shab - e- Barat Mubarak 

Have a Blessed 
Shab — e —Barat





















Wednesday, 16 March 2022

JanDhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने आपको मिलेंगे 3000 रुपये, फटाफट खुलवा लें खाता

 

JanDhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने आपको मिलेंगे 3000 रुपये, फटाफट खुलवा लें खाता



Jan Dhan Account Open Online: अगर आपने भी ये खाता खुलवा रखा है तो आप किसी भी सरकारी योजना (Government scheme) का फायदा आसानी से उठा सकते हैं.

Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों (Jandhan Account holders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपने भी ये अकाउंट खुलवा रखा है तो अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे. सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधे पैसा जनता के खाते में जमा करते हैं उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले जनधन खातों (jandhan khata) में ही ट्रांसफर किया जाता है. 


खाताधारकों को मिलगे 3000 रुपये
आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसके तहत सरकार जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है. इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है. इस स्कीम का फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को भी मिलता है.
सालाना मिलेंगे 36000 रुपये
केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. 


किन लोगों को मिलता है फायदा?
इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है. स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं. 


किन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आपका जनधन अकाउंट होना भी जरूरी है. आप अपने सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स भी जमा करनी होगी.


कितना देना होगा प्रीमियम
इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है. अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे. 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना होगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए.


Sunday, 13 March 2022

सबसे ज्यादा विटामिन-डी की कमी किन लोगों में होती है? जानें

सबसे ज्यादा विटामिन-डी की कमी किन लोगों में होती है? जानें



इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए शरीर में हर विटामिन की जरूरत होती है। जैसे, अगर विटामिन डी की कमी हो जाए, तो आपकी हड्डियां बढ़ती उम्र के साथ कमजोर हो जाती हैं। वैसे तो सभी लोगों को विटामिन डी की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोगों को विटामिन डी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे लोगों को धूप सेंकने के अलावा विटामिन डी की गोलियां भी खानी चाहिए। सबसे पहले जान लेना चाहिए कि किन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है। 



ऑफिस जाने वाले लोग 

आप सोच रहे होंगे कि ऑफिस जाने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी क्यों होती है? असल में ऑफिस जाने वालों को धूप सेंकने का टाइम नहीं मिल पाता इसलिए ज्यादातर डेस्क जॉब करने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी होती है।

 ज्यादा खाने वाले लोग 

ज्यादातर लोग जो हमेशा नॉनवेज खाते हैं, उनमें भी विटामिन डी की कमी होती है। नॉनवेज प्रोटीन का हाई सोर्स है लेकिन विटामिन डी की पूर्ति के लिए सब्जियां-फल और धूप सेंकना भी बेहद जरूरी है।

50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग 

50 साल के शरीर में वैसे कई विटामिन्स की कमी होने लगती है, लेकिन विटामिन डी की कमी होने से चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, तनाव, अकेलापन या जोड़ों में दर्द होना जैसी समस्याएं होने लग जाती है।

डार्क स्किन वाले लोग

डार्क स्किन वाले लोगों या फिर काले लोगों में कीएपिडर्मल, त्वचा की सबसे पहली परत में अधिक मेलेनिन होता है, जिससे कि ऐसे लोगों को विटामिन डी की ज्यादा मात्रा की जरूरत होती है।


NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...