Sunday, 5 September 2021

Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series: मात्र 21 हजार देकर घर ले जाएं, इतनी भरनी होगी मंथली EMI

 

Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series: मात्र 21 हजार देकर घर ले जाएं, इतनी भरनी होगी मंथली EMI



अगर आपके पास 2 लाख रुपये का बजट नहीं है लेकिन खरीदना चाहते हैं Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series क्रूजर बाइक, तो यहां जानिए बेहद आसान डाउन पेमेंट पर इसको घर ले जाने का पूरा प्लान।

देश में टू-व्हीलर सेक्टर के तीन सेगमेंट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। जिसमे पहला माइलेज, दूसरा स्पोर्ट्स, और तीसरा क्रूजर सेगमेंट है। आज हम क्रूजर सेगमेंट की बात कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा मांग रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक की होती है।जिसमें सबसे प्रमुख तौर पर नाम आता है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज का जिसको कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये है जो ओन रोड होने पर और भी बढ़ जाती है।

अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं लेकिन 2 लाख रुपये का बजट नहीं है। तो यहां हम बता रहे हैं इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट पर घर ले जाने का उपाय। लेकिन उस प्लान को जानने से पहले आप जान लीजिए इस बाइक की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक को तीन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। जिसमें पहला हेल्सियन ब्लैक, दूसरा हेल्सियन ब्लू और तीसरा हेल्सियन ग्रीन कलर है।

इस बाइक में कंपनी ने 349 सीसी का इंजन दिया है। जिसमें 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।


बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई हैं जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।


इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ओडोमीटर, ट्रीप मीटर, डिजिटल क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं

।बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।इस बाइक की सभी जरूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इसको आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने का पूरा प्लान।


टू-व्हीलर सेक्टर की जानाकरी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इस बाइक को खरीदने पर कंपनी से संबंधित बैंक 1,96,972 रुपये का लोन देगा।

जिसपर आपको 21,886 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके बाद आपको हर महीने 6,171 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। बैंक इस पूरे लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। इस लोन अवधि 36 महीने की होगी।

आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक बदलाव कर सकता है।

1 comment:

  1. Enjoyed reading the article above , really explains everything in detail, the article is very interesting and effective. Thank you and good luck for the upcoming articles. royal enfield black colour

    ReplyDelete

Thanks for your response

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...