Tuesday, 7 September 2021

मिलिए भारत की ‘गोल्डन गर्ल’ सईदा फलक से, जिन्होंने रचा इतिहास .. विश्व स्तर पर मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेन्स में भारत को दिलाया है सम्मान.

 


मिलिए भारत की ‘गोल्डन गर्ल’ सईदा फलक से, जिन्होंने रचा इतिहास .. विश्व स्तर पर मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेन्स में भारत को दिलाया है सम्मान. 

डक्कन की सरजमीं हैदराबाद ने अपनी को’ख से हमेशा ही कुछ खास टेलेंटेड को भी जन्म दिया है। उन्होंने आगे चलकर देश का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन भी किया है।ऐसी शख्सियतों में से एक इ’स्ला’मी


रहन सहन के साथ ही कम उम्र में ही उन्होंने मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस के मैदान में

उतरने वाली गोल्डन गर्ल से मशहूर सईदा फलक़ ने नाम रोशम किया है।वह पुराने शहद मदीना बि’ल्डिंग में भी रहती है।फलका सईदा ने 2016 में ऐशियाई चैम्पियनशिप जीत कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर state और देश का नाम रोशन भी किया है। एशियन चैम्पियनशिप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, यूएस ओपन,



लीग जैसे दर्जनों प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा ले कर मुकाम भी हासिल कर चुकी हैइसके साथ ही उन्होंने दुनिया के सामने साबित किया है कि मुस्लिम परिवार की लड़की, इस्लामी संस्कारो, पहनावे के साथ भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी है। साल 2015 में तेलंगा’ना सरका’र तेलं’गाना फाउं’डेशन डे पर उन्हें विश्व

स्तर पर देश का नाम रोशन करने पर 50 लाख रुपए का चेक देकर भी सम्मनित किया है।बता दे कि इन दिनों वह स्कूल की समाज के सभी वर्गों के बच्चों को भी सेल्फ डिफेमस की कला भी सीख रही है। वह बताती है कि जब मैं स्कूल की 7 वी क्लास में थी।


जब शरीर को चुस्त दुरस्तरखने के लिए अकेले मैदान में भी जाने लगी है। इस वक्त वो खुद कई स्कूलों के करीब 18 हजार छात्र और छात्राओं को सेल्फ डिफेंस और कराते भी सीखें रही है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...