Sunday, 5 September 2021

एक और अभिनेत्री ने छोड़ी एक्टिंग, कहा- अल्लाह के रास्ते पर जा रही हूँ और …

 


एक और अभिनेत्री ने छोड़ी एक्टिंग, कहा- अल्लाह के रास्ते पर जा रही हूँ और …

पा’कि’स्ता’नी एक्ट्रेस सनम चौधरी ने अभिनय की दुनिया को हाल ही में अ’ल’वि’दा कह दिया है। बीते दिनों ही उन्होंने अपना 31 वा जन्मदिन भी मनाया है। इसी अवसर पर उन्होंने यह ऐलान किया है कि पा’कि’स्तान’ के टीवी चैनलों पर सनम चौधरी एक मशहूर चेहरा भी है।

यही नही उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट के बायो में अभिनेत्रि को बदलकर इ’स्ला’म सी’ख रही एक मुस्लिम टीचर लि’ख दिया है। उन्होंने फीड से अपनी सारी त’स्वीरों को भी डि’लीट कर दिया है। सनम चौधरी ने कहा है कि अब उन्होंने अपना ध्या’न सि’र्फ अ’ल्ला’ह की जात पर ही झुका’या है।

sanam chaudhary pakistan

उन्होंने अपनी पहचान घर तितली का पर सिरि’यल से अपनी पह’चान बनाने वाली सनम चौधरी ने कहा है कि जो लोग मज’हब के रास्ते को अपनाते है, उनका दिल साफ भी होता है। सनम चौधरी ने कहा है कि इस सुंदर रास्ते को चुनने के लिए सभी लोग उन्हें बधा’ई भी दे रहे है।

उनका स्वा’गत भी कर रहे है। उन्हीने इस बात को भी कहा है कि कुछ लोग उन्हें कुरान की शिक्षा भी देना चाहते है।सनम चौधरी ने कहा है कि अभी से ही मेरा हौसला इतना बढ़ाया जा रहा है। अ’ल्ला’ह हम सब को राह भी दिखाएगा। उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट भी किया है

sanam chaudhary pakistan

जिसमें उनके घर’वालों ने उन्हें बर्थडे पर सरप्रा’इ’ज भी किया था। उन्होंने बताया है कि उनके घर वालो ने अ’ल्ला’ह की राह पर चलने के लिए उनका स्वागत भी किया है। उनके इसे दि’ल को छू लेने वाला क’रार देते हुए परिवार का शुक्रि’या किया है। बता दे कि सनम चौध’री गा’यक सो’मी चौ’हान की पत्नी है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...