Friday, 1 October 2021

Aadhaar में नाम, पता और जन्म तिथि बदलवाने के लिए नहीं है आधार सेंटर जाने की जरूरत, घर बैठे ठीक करें.

Aadhaar में नाम, पता और जन्म तिथि बदलवाने के लिए नहीं है आधार सेंटर जाने की जरूरत, घर बैठे ठीक करें.


आधार कार्ड के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है। फिर चाहे वो कोई सरकारी काम हो बैंक से जुड़ा हो या बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो। हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। इसी वजह से आधार बनवाना और आधार में सही जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है।

तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो अब आप उसे घर बैठे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप घर बैठे से ठीक करा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं जानकारी सही करने के फोलो करें ये स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:


Aadhaar कार्ड में पता बदलने के लिए: resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें। इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा। अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा। OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने। इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा। सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें।


आधार कार्ड में नाम बदलने का प्रोसेस: इसके लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं। यहां आपको प्रोसीड तो अपडेट आधार का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास एक पेज open होगा यहां आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा। OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर समेत दूसरी कई और जानकारी डालनी होगी। यहां आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा। अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि नाम अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए। आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें। 


आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने के लिए आधार के Self Service Update Portal पर जाएं। अब आधार कार्ड के पोर्टल में मौजूद 'Proceed to update Aadhaar' का विकल्प चुनें। अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें। सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। Date of birth को चुनें। इसके बाद वो बदलाव कर लें जो आप करना चाहते हैं और जानकारी को अपडेट कर दें।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...