Monday, 13 September 2021

एर्टुगरुल गाज़ी की हलीमा सुल्तान ‘2021 की सबसे खूबसूरत महिला’ के लिए नामांकित.


DIRILIS ERTUGRUL  

एर्टुगरुल गाज़ी की हलीमा सुल्तान ‘2021 की सबसे खूबसूरत महिला’ के लिए नामांकित.

एतिहासिक तुर्की ड्रामा सीरीज ‘डिरिलिस: एर्टुगरुल या एर्टुगरुल गाज़ी’ पूरी दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब पूरे एशिया में लोगों के दिलो पर छाई हुई है। सीरीज का दीवानापन लोगों के सिरों पर चढ़कर बोल रहा है। दिवानगी का आलम ये है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रशंसकों ने अपने बच्चों तक के नाम सीरीज के पात्रों पर रख दिये।



इसी बीच सीरीज के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है। सीरीज की मुख्य महिला किरदार हलीमा सुल्तान यानि एसरा बिल्गिक को ‘2021 की सबसे खूबसूरत महिला’ के रूप में नामांकित किया गया है। ऐसा लगता है कि दुनिया भर में उनके आकर्षक रूप और लोकप्रियता के कारण उन्हें 2021 की सबसे खूबसूरत महिलाओं के खिताब के लिए एक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।



इस टीसी कैंडलर द्वारा दुनिया के 100 सबसे खूबसूरत चेहरों की प्रतिष्ठित सूची में उनका भी नाम शामील है। हलीमा सुल्तान के अलावा इस सूची में सारा खान, एंजेलिना जोली, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट और कई अन्य सितारे भी शामिल हैं।



हलीमा सुल्तान के रूप में एसरा बिल्गिक का जादू लोगो के सिरो पर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तान में एक मोबाइल कंपनी ने उन्हे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके अलावा वह कई उत्पादों का भी विज्ञापन कर चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान और तुर्की के निर्माता उनके साथ कई प्रोजेक्ट पर भी काम करने में जुटे है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

  Indian Navy Agniveer Bharti 2025: Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Jobsnewsfear.blogspot.com Total:  Number of posts not mentioned Na...