Blog

Tuesday, 12 October 2021

RRB result 2021 NTPC exam, Region wise merit list

 


RRB result 2021 NTPC exam, Region wise merit list


RRB result 2021 NTPC exam, Region wise merit list is discussed here. Here is a link to some of the regions on the rrbcdg.gov.in website that candidates can click on to check their NTPC CBT Results. Phases of the CBT-1 were held for RRB NTPC. Online mode was used for the test. There will be an examination for CBT 2 after the RRB NTPC CBT 1 Result 2021, followed by the typing test, skill test, and documents checks.

RRB NTPC Result 2021

Recruitment ForRailway Recruitment Board NTPC
Article CategoryResult
Year2020-21
Candidate Selection35,228 vacancies
RRB NTPC Result Checking Links for 2021Available Soon

RRB NTPC Phase 1 Result 2021 is now available for those candidates who are waiting for it. We have some good news for you guys. As we all know, the Phase 1 examinations kicked off on 28/12/2020 and ended on 13/01/2021. It is important to note that the railway recruitment board will release RRB NTPC Results 2021 for 1st Phase examinations very soon.

NTPC Phase 2 result 2021

Those 25 lakh aspirants who applied to the railway recruitment board for non-technical post phase 2 examinations have been successful. During the weeks of 16 January 2021 through 30 January 2021, an investigation was conducted. The RRB NTPC Phase 2 Result 2021 is now searched for by people. After all phases of the RRB NTPC Result, 2021, to cut offcut-off have been completed, it will be released as a region-by-region combined result.

 

RRB NTPC Phase 3 result 2021

In phase 3, the Railway Non-Technical Popular Category examination took place from 31 January to 12 February 2021. As a result, the railroad recruitment board has succeeded in conducting the exam. Following that, aspirants are now eagerly awaiting the release date of the RRB NTPC Phase 3 results.

In other words, everyone is looking forward to seeing the Railway NTPC CBT 1 Phase Third Merit List 2021, which will include their names. Nevertheless, no official announcement has been made yet, but we assure you this page will be updated once the information is made.

Phase 4

Phase 4 CBT 1 of the RRB NTPC examination took place from 15 Feb to 3 March 2021. The Railway Recruitment Board will release the RRB NTPC Phase 4 Result 2021 after quite some time. The boards for the following phases will begin releasing NTPC results once phase iv is complete and all steps are done.


Phase 5

From 4 April until 27 April 2021, RRB NTPC Phase V will be officially conducted. RRB NTPC Phase 5 Result 2021 is now available below for those interested in knowing how it progresses.

RRB NTPC Phase 5 examination result 2021 can be obtained by following the given procedure. The results for railway nontechnical CBT 1 Phase 5 can be viewed once all the formalities have been completed.

Phase 6

Railway non-technical popular category 6th phase examination went on from 1 April to 8 April 2021, as we know. RRB NTPC Phase 6 Results are now available on rrbcdg.gov.in, but students need to wait long as all phases results will be released simultaneously.

RRB NTPC result 2021

Railway NTPC Result 2021

Candidates will need the RRB NTPC Registration Number and Password to check the rrbcdg.gov.in NTPC Result 2021. You can check your Rail NTPC CBT Result by using the details from the RRB NTPC official website, or you can also use the direct links that we have provided below for your convenience.

RRB NTPC Result 2021 for Stage 1 CBT has not been announced yet, but it is expected in the coming month. But, you can keep an eye on our page for updates about the announcement date of the results as we will keep you posted? We would advise you to visit the official website of the respective RRB Region based on the year 2021 to check the RRB NTPC Region based on the year 2021 online.

RRB NTPC CBT result 2021

RRB NTPC Exam 2021 candidates must be eager to know the qualifying marks required to qualify. As of June 2018, RRB NTPC cut-off marks are available for the following categories: UR, SC, ST, EWS, and OBC. As far as the cut-off is concerned, it has not yet been released. 

The number of vacancies available, the total candidates enrolled in the exam, and the difficulty level of the test governs the RRB NTPC Cut off marks. Therefore, we have generated the RRB NTPC Cut off Marks 2021. Furthermore, we have also provided you with the selection list for the RRB NTPC examinations for the year 2021.

Frequently Asked Questions

1. Is the RRB NTPC Cut off for 2021 yet available for download?

There will not be a cut-off list published as soon as the NRRB NTPC results are released. Continue to visit the Railway Recruitment Board’s official website.

2. Is it possible to find out RRB NTPC Minimum Qualifying Marks for the UR category in 2021?

For a list of qualifying marks, please see the above article.

3. There are how many RRB NTPC vacancies?

We’ve announced 35,227 job openings in total.

Sunday, 10 October 2021

एक ही रात में चमकी जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक की किस्मत ,टीम इंडिया में मिली जगह…

एक ही रात में चमकी जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक की किस्मत ,टीम इंडिया में मिली जगह…



आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ) के लिए अच्छी खबर है. उन्हें टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का नेट बॉलर चुन लिया गया है.

जम्मू के 21 वर्ष के मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. जो की आईपीएल में कोई भी भारतीय गेंदबाज की ओर से फेंका गया सबसे तेज गेंद था. साथ ही उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने का लॉकी फर्ग्युसन (152.75) का रिकॉर्ड भी तोड़ा.



विराट कोहली कर चुके हैं उमरान मलिक का तारीफ

आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक की रफ्तार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे थे. उमरान की तारीफ में कोहली ने कहा था कि जम्मू कश्मीर के इस युवा प्रतिभा को तराशने के लिये उसकी प्रगति पर नजर रखना जरूरी है.

कोहली ने कहा , हर साल इस टूर्नामेंट से नयी प्रतिभायें निकलती हैं. 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा. यहां से खिलाड़ी की प्रगति पर नजर रखना जरूरी है.

उन्होंने कहा , तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल होना भारतीय क्रिकेट के लिये हमेशा एक अच्छा संकेत है. इस तरह की प्रतिभा नजर आने पर आपकी नजरें उन पर रहती है और आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे अपनी क्षमता में इजाफा कर सकें.

उमरान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 151.03 की रफ्तार से गेंद डाली थी जो आईपीएल के इस सत्र में किसी भारतीय की सबसे तेज गेंद थी.

उसके बाद आरसीबी के खिलाफ 152.95 की गति से गेंद डालकर उन्होंने आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने का लॉकी फर्ग्युसन (152.75) का रिकॉर्ड तोड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी उमरान की तारीफ करते हुए कहा था, उमरान खास है.

Monday, 4 October 2021

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर की ईसाई पत्नी ने कुबूल किया इस्लाम धर्म, कहा- मुझे कुरआन..



ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर की ईसाई पत्नी ने कुबूल किया इस्लाम धर्म, कहा- मुझे कुरआन..


इस्ला’म धर्म दुनि’याभर में सबसे तेजी से ‘फै’लने वाला ध’र्म बन गया है। इस्ला’म ध’र्म को लेकर हर कोई लगाता’र इसे प्रेरित होकर इ’स्ला’म कु’बूल कर रहे है।ऑस्ट्रे’लि’याई खिला’डी उस्मान ख्वा’जा की मंगेतर रशेल मेक’लेल’लन ने ईसा’ई सेइ’स्लाम ध’र्म कु’बूल कर लिया है।



उस्मान ख्वा’जा पहले ऐसे मु’स्लि’म शक्श थे, जिन्हें ऑस्ट्रे’लियाई क्रि’केट नेश’नल टीम में खेलने का मौका दिया गया है। ख्वा’जा ने जब एक कैथो’लिक लड़’की से शा’दी करने के लिए कहा था सब उनकी बात सुन’कर हैरा’न रह गए।

हाल ही में 60 मिंट नाम के एक शो में पहुची रशेल ने खु’लासा किया है कि वह पहले इ’स्लाम को लेकर बहुत ग’ल’त सो’चती थी और इ’स्ला’म को लेकर उनकी अलग ही धारणा थी।

बता दे, रशेल ने उ’स्मा’न से सगा’ई करने के बाद इ’स्ला’म ध’र्म को अपना’या है। उन्होंने इस बात को भी बताया है कि उन्हें इस्ला’म अपनाने के लिए किसी ने भी फो’र्स नही किया है और यह उन’का अ’पना फै’सला था। ब्रिस्बेन की 22 साल की रशेल ने 33 साल के मुस्लि’म ऑस्ट्रे’लिया’ई क्रि’केटर उस’मन्ख्वा’ज़ा से शादी कर ली है।



उस्मान ख्वा’जा अभी तक ऑस्ट्रेलि’या के लिए 33 टेस्ट मैच खे’ल चुके है। इस दौरा’न उन्होंने 57 इनि’ग्स खे’लते हुए 2226 रन बनाए है।जिं’समे 176 उनका सबसे ऊंचा स्को’र रहा है। ख्वा’जा ने अपना पह’ला टेस्ट मैच 2011मैं इंग्लैंड के खि’ला’फ सि’डनी में खे’ला था।

Sunday, 3 October 2021

ड्रग्स पार्टी:मुंबई की रेव पार्टी में NCB ने मारा छापा, शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों से पूछताछ.

 


मुंबई की रेव पार्टी में NCB ने मारा छापा, शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों से पूछताछ.


मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की है. एनसीबी की टीम ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शुमार है.

हाल ही में मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की है. इस दौरान 8 लोगों से इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शुमार है.

हिन्दी सिनेमा से जुड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर

अब इस पूरे मामले को लेकर एनसीबी के अध्यक्ष एस. एन प्रधान का कहना है कि ये पिछले दो सप्ताह से चल रही जांच का नतीजा है. उन्होंने कहा, "हमने खुफिया सूचना मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की और इसमें कुछ हिन्दी सिनेमा के लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. इस दौरान काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है."




कई ड्रग्स हुए बरामद


एनसीबी का कहना है कि उन्होंने 2 अक्टूबर को एक ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें कई संदिग्धों की तलाशी भी ली गई. जानकारी के मुताबिक इस रेड के दौरान कई प्रतिबंधित ड्रग्स कोकीन, एमडी, एमडीएमए और चरस जैसी विभिन्न दवाएं बरामद की गई हैं. अब इस मामले में 2 महिलाओं सहित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे आर्यन


एनसीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने पूछताछ के दौरान एजेंसी को बताया कि उन्हें पार्टी में एक वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनसे क्रूज पर आने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी. आर्यन का कहना है कि उनके नाम का इस्तेमाल बाकी लोगों को बुलाने के लिए किया गया था.


परेशान और बेचैन हैं गौरी खान

परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया , "इस बात में बहुत कम संभावना है कि शाहरुख बाहर आकर कोई बयान देंगे. एनसीबी के अधिकारियों के बयान देने के बाद बहुत सारे कानूनी विकल्प हैं, जिनका वे रुख कर सकते हैं. जब से यह खबर सामने आई है गौरी खान काफी परेशान और बेचैन है. इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े अपने वर्क प्रोजेक्ट के लिए आने वाले दिनों में वो विदेश जाने वाली थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने काम को भी होल्ड पर रख दिया है."

आर्यन के फ्रेंड सर्कल की बात करें तो इंडस्ट्री से महीप कपूर की बेटी शनाया, चंकी पांडे के बेटे अहान जैसे चुनिंदा दोस्त हैं. उनके ज्यादातर दोस्त यूएस और यूके से हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई की है. उनका कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी फ्रेंड फिलहाल किसी से बात नहीं कर रहा है.

खत्म हुई टेंशन! अब बिना इंटरनेट के Google Pay, PhonePe, Paytm से कर सकेंगे लेनदेन, जानिए तरीका.

खत्म हुई टेंशन! अब बिना इंटरनेट के Google Pay, PhonePe, Paytm से कर सकेंगे लेनदेन, जानिए तरीका.


डिजिटल ट्रांजेक्शन ऑफलाइन करने का उपाय है, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना इंटरनेट के भी Google Pay, PhonePe, Paytm से किसी को पैसे भेज सकते हैं। बिना इंटरनेट के UPI का उपयोग करने के लिए आपको बस अपने फोन के डायलर पर *99# यूएसएसडी कोड का उपयोग करना है।

बिना इंटरनेट डिजिटल लेन-देन के लिए आपके पास अपना फोन और एक प्री-रजिस्टर्ड बैंक खाता होना चाहिए। खाते में पैसे होने जरूरी हैं। मालूम हो कि भारत में नवंबर 2012 में इस मामले में एक स्पेशल सर्विस शुरू की गयी थी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने नॉन-स्मार्टफोन और सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए *99# सर्विस पेश की थी। लेकिन बाद में इसे एकीकृत किया गया जिससे उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI ट्रांजेक्शन कर सके। यदि आप सोच रहे हैं कि बिना नेट के UPI भुगतान कैसे करें, तो हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।


UPI भुगतान कैसे करें: इसके लिए भीम ऐप डाउनलोड करें और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें जिसके बाद आप ऑफ़लाइन यूपीआई ट्रांजेक्शन करने में सक्षम होंगे: 
स्टेप 1: अपने फोन पर डायल पैड खोलें और टाइप करें (*99#)। 

स्टेप 2: फिर आपको एक नए मेनू पर नेविगेट किया जाएगा जिसमें सात विकल्प दिखाई देंगे जिनमें शामिल हैं- सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन।


स्टेप 3: पैसे भेजने के लिए अपने डायल पैड पर नंबर 1 दबाएं। यह आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर, यूपीआई आईडी, या अपने अकाउंट नंबर और IFSC कोड का उपयोग करके पैसे भेजने में सक्षम करेगा।
स्टेप 4- यदि आप UPI ID ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको प्राप्तकर्ता की UPI ID दर्ज करनी होगी। स्टेप 5- अब वह राशि दर्ज करें जिसे आप प्राप्तकर्ता को ट्रांसफर करना चाहते हैं और फिर अपना UPI पिन नंबर डालें। स्टेप 6- 'Send' विकल्प दबाएं और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद आपको एक पुष्टिकरण मिल जाएगा। सफल ट्रांजेक्शन के बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस प्राप्तकर्ता को भविष्य के ट्रांजेक्शन के लिए बेनिफिशियरी के रूप में सहेजना चाहते हैं। सर्विस 0।50 पैसे की चार्ज फीस के साथ आती है।


तुम्हें सड़क पर नमाज पढ़ते लोग नहीं दिखते.. CEAT टायर के दिवाली एड में आमिर खान की अपील पर बिफरे लोग.

तुम्हें सड़क पर नमाज पढ़ते लोग नहीं दिखते.. CEAT टायर के दिवाली एड में आमिर खान की अपील पर बिफरे लोग.

दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर सीएट टायर का ऐड के बाद हंगामा मचा हुआ है। इस विज्ञापन को लेकर आमिर खान और सीएट टायर के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर #Boycott_Hinduphobic_CEAT ट्रेंड कर रहा है।


हाइलाइट्स

  • आमिर खान ने दीवाली पर सड़कों पर पटाखे नहीं जलाने की अपील की
  • लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल, एड को बताया हिंदूविरोधी
  • CEAT कंपनी के मालिक हर्ष गोयनका को भी लोग कर रहे ट्रोल


सड़क नहीं सोसायटी के भीतर चलाएंगे पटाखे
एड में बच्चों के साथ क्रिकेट फैन बने आमिर खान कह रहे हैं कि अनार बम, सुतली बम, चकरघिन्नी, आज हमारी टीम छक्के छुड़ाती है तो हम भी पटाखे छुड़ाएंगे लेकिन कहां सोसाइटी के अंदर। आमिर खान कहते हैं कि रोड गाड़ी चलाने के लिए है राकेट जलाने के लिए नहीं। इस पर सभी बच्चे आमिर खान को सैल्यूट करते हैं।


सीएट टायर तुम्हें शर्म आनी चाहिए
@taranathpoojary ने लिखा कि बॉलीवुड स्पेशली खा...हिंदू त्योहारों को निशाना बनाते हैं। इसके बावजदू हिंदू लोग इनकी फिल्मों को देखते हैं। एक अन्य यूजर @irajendrashukla ने लिखा कि सड़क पटाखों (साल में एक बार) के लिए या शादी में डांस करने के लिए नहीं है लेकिन रोज साल के 365 दिन पांच बार सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए है। सीएट टायर तुम्हें शर्म आनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने आमिर खान से सवाल पूछा कि क्या सड़क नमाज पढ़ने के लिए है।

Saturday, 2 October 2021

अगर आपको नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी तो करें ये काम, तुरंत खाते में आएगा पैसा.





अगर आपको नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी तो करें ये काम, तुरंत खाते में आएगा पैसा

 अगर आप भी LPG सिलेंडर खरीदते और सरकार की ओर से सब्सिडी नहीं आई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है तो वजह ये हो सकती है कि आप इस दायरे में न आते हों। जानकारी के लिए बता दे कि अगर इस बात की जानकारी नहीं है कि सब्सिडी आपके अकाउंट में जा रही है या नहीं, तो आप इसे घर बैठे आसानी से पता भी कर सकते हैं। जानिए क्या है इसको पता करने का बेहद आसान तरीका.....


ऐसे पता लगाएं सब्सिडी


- सब्सिडी का पता लगाने के लिए सबसे पहले www. Mylpg.In वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद आपको दाईं तरफ तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।

- जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें।

- इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी।

-दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें।

- अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा।

-अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें।

- आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं।

- सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


अब डीलर कोड से ही बुक करवा सकेंगे गैस सिलेंडर


यदि आप अपना एलपीजी सिलेंडर डीलर के यहां बुक करवाना चाह रहे हैं तो आपको लैंडलाइन की बजाय डीलर के कोड पर बुक करना होगा। इस तरह की व्यवस्था हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने हाल ही में शुरू की है। हालांकि ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं होने से कई लोग डीलर्स प्वॉइंट पर शिकायत कर रहे हैं। इस मामले में कंपनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एलपीजी डीलर को, ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस करने को कहा है। कंपनी भी अपनी ओर से बल्क में एसएमएस करेगी।



KKR vs PBKS - शाहरुख खान' से हारा कोलकाता, छक्का लगा पंजाब को पांच विकेट से दिलाई जीत.

 KKR vs PBKS: 'शाहरुख खान' से हारा कोलकाता, छक्का लगा पंजाब को पांच विकेट से दिलाई जीत. 



खास बातें. 

पंजाब ने कोलकाता को पांच विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रखीं जिंदा

पंजाब के लिए शाहरुख खान ने लगाया विजयी छक्का, टीम को दिलाई जीत

पंजाब के लिए केएल राहुल ने बनाए सर्वाधिक 67 रन

राहुल और मयंक के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी

कोलकाता की तरफ से वैंकटेश अय्यर ने बनाए सर्वाधिक 67 रन

पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने झटके सर्वाधिक तीन विकेट



पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

केएल राहुल (67) और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने कोलकाता को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेत हुएकोलकाता ने सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने तीन गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान ने सिक्स जड़कर टीमको जीत दिलाई। राहुल और मयंक के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। इस जीत के साथ पंजाब अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। वहीं, कोलकाता 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। 

केएल राहुल 67 रन बनाकर आउट

आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वैंकटेश अय्यर ने राहुल को मावी के हाथों कैच आउट कराया।

11:27 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की दरकार

पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की दरकार है। 

11:25 PM, 01-OCT-2021

केएल राहुल को मिला जीवनदान

19वें ओवर में केएल राहुल को मिला जीवनदान

11:14 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन चाहिए

पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 15 रन की दरकार है। 

11:08 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रन चाहिए

पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रन की दरकार है। 

11:05 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को लगा चौथा झटका

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम मावी ने दीपक हूडा (3) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ पंजाब का चौथा विकेट गिरा। 

10:57 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को तीसरा झटका

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन ने एडेन मार्करम (18) को गिल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को तीसरा झटका दिया। 

 

10:53 PM, 01-OCT-2021

15वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस सीजन में  राहुल का यह पांचवां और आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक है। 



10:47 PM, 01-OCT-2021

पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में चाहिए 57 रन

14 ओवर्स के बाद पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 46 और मार्करम 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

10:40 PM, 01-OCT-2021

पंजाब का स्कोर 100 के पार

13वें ओवर में वैंकटेश की पांचवीं गेंद पर राहुल ने छक्के के साथ स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

10:29 PM, 01-OCT-2021

11वें ओवर की चौथी गेंद पर चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन (12) को शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को दूसरा झटका गिया।

10:25 PM, 01-OCT-2021

10 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर 76/1

10 ओवर्स के बाद पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और निकोलस पूरन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 


10:18 PM, 01-OCT-2021

मयंक 40 रन बनाकर आउट

नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया। मयंक 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए। पहले विकेट के लिए राहुल और मयंक के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई।

10:09 PM, 01-OCT-2021

पंजाब का स्कोर 50 के पार 

मयंक और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।


Friday, 1 October 2021

Aadhaar में नाम, पता और जन्म तिथि बदलवाने के लिए नहीं है आधार सेंटर जाने की जरूरत, घर बैठे ठीक करें.

Aadhaar में नाम, पता और जन्म तिथि बदलवाने के लिए नहीं है आधार सेंटर जाने की जरूरत, घर बैठे ठीक करें.


आधार कार्ड के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है। फिर चाहे वो कोई सरकारी काम हो बैंक से जुड़ा हो या बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो। हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। इसी वजह से आधार बनवाना और आधार में सही जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है।

तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो अब आप उसे घर बैठे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप घर बैठे से ठीक करा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं जानकारी सही करने के फोलो करें ये स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:


Aadhaar कार्ड में पता बदलने के लिए: resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें। इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा। अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा। OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने। इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा। सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें।


आधार कार्ड में नाम बदलने का प्रोसेस: इसके लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं। यहां आपको प्रोसीड तो अपडेट आधार का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास एक पेज open होगा यहां आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा। OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर समेत दूसरी कई और जानकारी डालनी होगी। यहां आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा। अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि नाम अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए। आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें। 


आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने के लिए आधार के Self Service Update Portal पर जाएं। अब आधार कार्ड के पोर्टल में मौजूद 'Proceed to update Aadhaar' का विकल्प चुनें। अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें। सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। Date of birth को चुनें। इसके बाद वो बदलाव कर लें जो आप करना चाहते हैं और जानकारी को अपडेट कर दें।