Blog

Thursday, 16 September 2021

आतं’कवाद के आरोप में गिर’फ्तार अबु बकर का परिवार बोला – बेटा निर्दोश, कभी नहीं गया पाकिस्तान



आतं’कवाद के आरोप में गिर’फ्तार अबु बकर का परिवार बोला – बेटा निर्दोश, कभी नहीं गया पाकिस्तान.

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से आ’तंकवाद के आरोप में गि’रफ्तार किए गए अबु बकर के परिजनों ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है। अबूबकर को दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने 6 अन्य लोगों के साथ दिल्ली से मंगलवार को गिर’फ्तार किया है। परिवार के लोगों का कहना है कि अबु जमात में शामिल होने मरकज दिल्ली गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिर’फ्तार कर लिया।

अबु बकर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया है। वहीं दूसरी और अबु बकर की माँ, उसका छोटा भाई उमर और चाचा अम्मार उसे निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि अबू बकर कभी पाकिस्तान गया ही नहीं। उसे गलत फंसा दिया गया है। परिजनों की मांग है किउसके साथ इंसाफ हो और जांच कर उसे छोड़ा जाए ।

वहीं पुलिस का कहना है कि अबु बकर के पास से भारी मात्रा में वि’स्फोटक भी बरामद हुआ। वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया हुआ है। लेकिन उसके छोटे भाई ने पुलिस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसकी और अबु बकर की उम्र जब 6 साल की थी तभी दोनों भाई अपने पिता के पास जो कि सऊदी अरब में रहकर काम करते हैं चले गए थे।



उसके बाद दोनों भाई 2013 में हिंदुस्तान वापस, भाई का दावा है कि वह सऊदी अरब के अलावा कभी हिंदुस्तान से बाहर नहीं गए। अबु बकर की माँ  ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की मांग की  है।

अबु बकर के चाचा का कहना है कि उनके पास पुश्तैनी जमीन जायदाद है, जिस पर रहकर वो अपना अच्छे से गुजारा करते हैं। उनका परिवार मुल्क से मोहब्बत करता है मुल्क से गद्दारी का वो सोच भी नही सकते।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your response