Wednesday 4 September 2024

NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment All the information and eligibility requirements for the 142 Posts in Medical Officer & Various Vacancies recently announced by NHM Nandurbar are listed below.



Name of the Job RoleMedical Officer & Various
Total Vacancy142 Posts
Eligibility12th, GNM, Diploma, D.Pharmacist, B.ScDegreeB.PharmacistMBBSBDS, BAMS, MPH, MHA, MBA, MSW, MDMS, DNB, DGO, DM, DMD, DA, DMRD, DORL, DPM
Job LocationNandurbar – Maharashtra
Pay ScaleRs. 17,000 – 1,25,000/- Per Month
Application Start Date02-09-2024
Application Last Date10-09-2024
Apply MethodOffline
Official WebsiteClick Here

Nandurbar Vacancy List:

Name of the postNo of PostQualification and Experience
Nephrologist1DM Nephrology
Cardiologist1DM Cardiologist
Gynaecologist8MD / MS gyn / DGO /DNB with MCI Regidtration
Paediatrician15MD Paed/DCH/DMD with MCI Registration
Anaesthetist4MD Anaesthia / DA / DNB with MCI Registration
Radiologist1MD Radiology / DMRD with MCI  Registration
Physician/ Consultant3MD  Medicine  DNB with MCI Registration
ENT Surgeon1MS ENT/DORL / DNB with MCI Registration
Psychiatrists1MD Psychiatry / DPM/ DNB DNB with MCI Registration
Medical Officer MBBS38MBBS with MCI Ragistration
Dental Surgeons6BDS with 2 years exp or MDS (without exp)
Medical Officer AYUSH UG1BAMS with MCI Ragistration
Medical Officer BAMS RBSK Male5BAMS with MCI Ragistration
Medical Officer BAMS RBSK Female7BAMS with MCI Ragistration
Medical Officer BAMS5BAMS with MCI Ragistration
Hospital Manager1Any Medical Graduate with MPH/MHA/MBA in Health
DEIC Manager1Any Medical Graduate with MPH/MHA/MBA in Health
CPHC Consultant1Any Medical Graduate with MPH/MHA/MBA Health Care with relevant programmatic experience
Engineer-Biomedical1Graduate in Biomedical Engineering
Technician-Radiographer & X-Ray212th + Bsc in (Medical Radiology or Diploma in Radiology
Pharmacist4D Pharmacist/ B Pharmacist
Lab Technician112th + Diploma in Medical Laboratory Technology with MSBTE & Maharashtra Paramedical council registration
Counselor2MSW
Audiologist1Degree in Audiology
Nutritionist1Bsc Nutrition Home Bsc & Nutrition with 2 years exp
Staff Nurse Female30GNM
TOTAL142

Age Limit & Relaxation for NHM Nandurbar Recruitment 2024:

  • As per Notification. The candidate should have a minimum age of 18 years and a maximum of 38 years.
  • Reserved Candidates: 5 Years.

Mode of Selection for National Health Mission Nandurbar:

  • Written Test.
  • Interview.

Application Fee Details:

  • General: Rs. 150/-
  • Reserved: Rs. 100/-

Important Dates & Details:

  • Application Start From: 02-09-2024.
  • Application Last Date: 10-09-2024.
  • Interview Date for Specialists and Medical Officer: 12-09-2024.

How to Apply for NHM Nandurbar Recruitment 2024?

  • The Interested candidates need to visit the official website: https://arogya.maharashtra.gov.in/
  • Please ensure vacancies from official website.
  • Eligible candidates can complete the online application and attach the needed documentation.
  • Please double-check the application cost for the specific position for which you intend to apply before paying it.
  • Please save or print a paper copy of the registration form for future reference.
  • Candidates who are eligible to apply for the recruitment can find official links below.

Application sending address:

  • The interested candidates need to send application along with the relevant documents to Women and Child Hospital, Nandurbar, District Hospital Area District Nandurbar.
Download Official Notification & Application formClick Here

Also Apply:

FAQs of NHM Nandurbar Recruitment:

Q1. What is the Full Form of NHM Nandurbar?
Full Form for NHM Nandurbar is National Health Mission Nandurbar.

Q2. What is the Last Date for NHM Nandurbar Recruitment?
Last Date for NHM Nandurbar application is 10-09-2024.

Q3. What is NHM Nandurbar Recruitment Location?
The NHM Nandurbar Job Location is Nandurbar – Maharashtra.


Tuesday 3 September 2024

Ladki Bahin Yojana New JR Update.

Ladki Bahin Yojana : लाडकी बहीण योजनेबाबत सरकारने जारी केला नवा जीआर; सुधारित शासन निर्णयातून कोणती घोषणा?



Ladki Bahin Yojana Update : ऑगस्ट महिन्यापर्यंत जवळपास दोन कोटीहून अधिक महिला या योजनेसाठी पात्र ठरल्या आहेत. आता आणखी महिला पात्र ठरण्याकरता सरकारने नवा निर्णय घेतला आहे.

Ladki Bahin Yojana : महिला सक्षमीकरणाकरता राज्य सरकारने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अंमलात आणली आहे. या योजनेसाठी कोट्यवधि महिला पात्र ठरल्या असून त्यांच्या खात्यात प्रत्येकी दीड हजार रुपये दिले जाणार आहेत. दरम्यान, आता महिला आणि बालविकास मंत्री आदिती तटकरे यांनी राज्यातील महिलांना आणखी दिलासा दिला आहे. त्यांनी लाडकी बहीण योजनेसाठी महत्त्वाची घोषणा केली आहे. एक्स पोस्टद्वारे त्यांनी ही बातमी दिली. राज्य सरकारचा जीआरच त्यांनी शेअर केला आहे.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेचा अर्ज ३१ ऑगस्टपर्यंत भरण्याची मुदत होती. त्यानुसार अनेक महिलांनी ऑगस्ट महिन्यात अर्ज भरले. तसंच, अर्ज स्वीकारण्याची गतीही या महिन्यात वाढवण्यात आली होती. त्यामुळे कोट्यवधि महिला ऑगस्ट महिन्यात पात्र ठरल्या आहेत. या महिन्यात पात्र ठरलेल्या काही महिलांच्या खात्यात तीन महिन्यांचे म्हणजेच जुलै, ऑगस्ट आणि सप्टेंबर महिन्याचे पैसे जमा होण्यास सुरुवात झाली आहे. परंतु, काही तांत्रिक अडचणींमुळे काही महिलांनी हे अर्ज भरलेले नाहीत. राज्यातील सर्व पात्र महिलांना या योजनेचा लाभ घेता यावा म्हणून राज्य सरकारने आता याचा कालावधी वाढवला आहे. आता ऑगस्ट महिन्यातही या योजनेसाठी नावनोंदणी करता येणार आहे.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेचा अर्ज ३१ ऑगस्टपर्यंत भरण्याची मुदत होती. त्यानुसार अनेक महिलांनी ऑगस्ट महिन्यात अर्ज भरले. तसंच, अर्ज स्वीकारण्याची गतीही या महिन्यात वाढवण्यात आली होती. त्यामुळे कोट्यवधि महिला ऑगस्ट महिन्यात पात्र ठरल्या आहेत. या महिन्यात पात्र ठरलेल्या काही महिलांच्या खात्यात तीन महिन्यांचे म्हणजेच जुलै, ऑगस्ट आणि सप्टेंबर महिन्याचे पैसे जमा होण्यास सुरुवात झाली आहे. परंतु, काही तांत्रिक अडचणींमुळे काही महिलांनी हे अर्ज भरलेले नाहीत. राज्यातील सर्व पात्र महिलांना या योजनेचा लाभ घेता यावा म्हणून राज्य सरकारने आता याचा कालावधी वाढवला आहे. आता ऑगस्ट महिन्यातही या योजनेसाठी नावनोंदणी करता येणार आहे.




राज्य शासनाच्या सुधारीत शासन निर्णयात काय म्हटलंय?

“मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण या योजनेंतर्गत राज्यातील सर्व पात्र महिला लाभार्थ्यांना सप्टेंबर २०२४ मध्ये या योजनेअंतर्गत नोंदणी सुरू ठेवण्यास मान्यता देण्यात येत आहे. या योजनेंतर्गत नोंदणीबाबतच्या कार्यवाहीसंदर्भात वेळोवेळी आवश्यक त्या सूचना देण्यात येतील”, असं या जीआरमध्ये नमूद आहे.


Wednesday 28 August 2024

Telegram Ban In India

Telegram Ban: क्या भारत में बैन हो गया टेलीग्राम एप, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड



बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के दावे करने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। पेरिस में पावेल की गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि भारत सरकार भी Telegram के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक Telegram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्कैम, फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटीज में हो रहा है, जिसमें Extortion और Gambling आदि भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यदि Telegram दोषी पाया जाता है तो इसे भारत में बैन किया जा सकता है, हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Telegram को भारत में बैन कर दिया गया है और जल्द ही इसे प्ले-स्टोर से हटा दिया जाएगा। बता दें कि भारत में Telegram के यूजर्स करीब 55 लाख हैं।

क्या सच में बैन हुआ है टेलीग्राम?

टेलीग्राम अभी तक भारत में आधिकारिक रूप से बैन नहीं हुआ है लेकिन यदि जांच में यह दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर इसे बैन किया जाएगा। भारत में टेलीग्राम के खिलाफ गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) जांच शुरू कर सकती है।

वैसे आपको बता दें कि टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा स्कैम और प्राइवेसी होता है। भारत में इसका इस्तेमाल ही फिल्मों, वेब सीरीज और ओटीटी कंटेंट की प्राइवेसी के लिए हो रहा है। इसके अलावा जितने भी ऑनलाइन स्कैम हो रहे हैं उन सब में टेलीग्राम का नाम शामिल है

Sunday 31 March 2024

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर कोई भी गरीब इंसान शादी-ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने आया तो वह ख़ाली हाथ वापस नहीं लौटा: अश्विनी सोनी

 

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर कोई भी गरीब इंसान शादी-ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने आया तो वह ख़ाली हाथ वापस नहीं लौटा: अश्विनी सोनी




करीब दो दशक पहले की बात है, एक बार एक विधवा औरत अपने बेटी की शादी के लिए मुख्तार अंसारी के घर जिसको फाटक कहा जाता है, वहां पहुंची, मुख्तार अंसारी की निगाह गेट पर खड़ी उस औरत पर पड़ी, मुख्तार ने उन्हे बुलाया और पूछा क्या परेशानी है।

उन्होने बताया हमारी बेटी की शादी की तारीख तय है लेकिन पैसे नही है, मैं एक दिन और आई थी लेकिन कोई दिखा नही और मै चली गई, आज फिर आई हूँ।

मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी को बुलाया और कहां कि कोई कैसे आकर यहां से वापस चला जा रहा है, देखिए इनकी बेटी की शादी है, आप पूरा इंतजाम कर दीजिए. अफजाल अंसारी ने पूरी व्यवस्था की और शादी के दिन वहां रहे भी। यह महज एक किस्सा है। ऐसी हजारों कहानियां है मदद की।

मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है। मुख्तार अंसारी के दादा डा.मुख्तार अहमद अंसारी लंदन में डाक्टर थे। गांधीजी और नेहरू जी के कहने पर वहां से आकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। लंदन के जिस हास्पिटल में वह डाक्टर थे वहां के एक वार्ड का नाम आज भी उनके नाम पर है। उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कद इतना बडा़ था कि 1927 के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान को देश के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि आप पाकिस्तान में चले आइए हम आपको पाकिस्तान की सेना का जनरल बना देंगें लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं, यहीं शहीद हो जाऊंगा लेकिन पाकिस्तान हरगिज नही आऊंगा। ब्रिगेडियर उस्मान के बहादुरी और शहादत के किस्से कौन नही जानता। जब वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते शहीद हुए तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था।

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर जो भी गरीब इंसान शादी ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने गया कभी निराश नही हुआ। किसी से जाति, धर्म और मजहब के बारे में नही पूछा गया कभी। सबकी मदद हुई।

(यह लेखक के अपने विचार है, लेखक अश्विनी सोनी सोशल एक्टिविस्ट है)

Saturday 30 March 2024

RPF Constable Recruitment 2024

 

RPF Constable Recruitment 2024



Railway Protection Force RPF has published an official recruitment notification and inviting applications for 4660 Constable and Sub Inspector posts. Eligible and interested candidates may apply online applications to RPF Constable bharti on or before 14th May 2024. More details like age limit, qualifications and how to apply for RPF recruitment 2024 is shared in below post of jobsnewsfear.blogspot.com

RPF Recruitment 2024- Important Dates
EventsDates
RPF Recruitment 2024 Notification2nd March 2024
Start of Online Application15th April 2024
Closing of Online Application14th May 2024
Last Date for On-Line Fee Payment
Last Date for Off-Line Fee Payment
RRB RPF Exam Date 2024


एकूण जागा : 4660
जा. क्र.पद क्र.पदाचे नावपद संख्या
 RPF 01/20241RPF सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)452
RPF 02/20242RPF कॉन्स्टेबल (Constable)4208
 Total4660

शैक्षणिक पात्रता:  

  1. पद क्र.1: कोणत्याही शाखेतील पदवी.
  2. पद क्र.2: 10वी उत्तीर्ण.

वयाची अट: 01 जुलै 2024 रोजी, [SC/ST: 05 वर्षे सूट, OBC: 03 वर्षे सूट]

  1. पद क्र.1: 20 ते 28 वर्षे
  2. पद क्र.2: 18 ते 28 वर्षे

नोकरी ठिकाण: संपूर्ण भारत

अर्ज शुल्क : General/OBC/EWS: ₹500/-  [SC/ST/ExSM/EBC/अल्पसंख्याक/महिला: ₹250/-]

अर्ज करण्याची शेवटची तारीख: 14 मे 2024

अधिकृत जाहिरात (पीडीएफ़)

Online अर्ज: Apply Online  [Starting: 15 एप्रिल 2024]

rpf.indianrailways.gov.in/RPF/

Tuesday 19 March 2024

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024.

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024.



Navodaya Vidyalaya Recruitment : Navodaya Vidyalaya Samiti has been published an official recruitment notification & invites application for 1377  Various postsInterested and eligible candidates may apply online application on or before 2024 for Navodaya VS Bharti 2024. More details like age limit, essential qualification and how to apply application for Navodaya Vidyalaya Bharti 2024 is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com

Total : 1616 Posts
Post Name : Vacancy
  • Principal – 12
  • Post Graduate Teacher – 397
  • Trained Graduate Teacher : 683
  • TGT – 343
  • Music Teacher – 33
  • Art Teacher – 43
  • PET Male – 21
  • PET Female – 31
  • Librarian – 53

Qualification :

  • Principal – Post Graduate Degree
  • Post Graduate Teacher – BE / B. Tech / M. Sc / B. Sc Computer
  • Trained Graduate Teacher : 683
  • TGT –  Graduation / 03 Years Diploma or equivalent.
  • Music Teacher – Five years study in Music institution / Bachelor Degree with music
  • Art Teacher – Diploma in any discipline of Fine Art as Drawing / Painiting / Sculpture / Graphic Arts / Crafts
  • PET Male – Bachelor degree in Physical Education / D.P.Ed
  • PET Female – Bachelor degree in Physical Education / D.P.Ed
  • Librarian – Degree in Library Science

Age Limit : as on 22nd July 2022

  • Maximum age 50 years for Principal Posts
  • Maximum age 40 years for PGT Posts
  • Maximum age 35 years for all other Posts

Pay Scale : As per GR of central Govt

Application Fees : 
  • For Post No 01 : Rs 2000/– for General / OBC
  • For Post No 2 : Rs 1800/- For General / OBC
  • For Other Post : Rs 1500/- for General / OBC
  • No Fees – for SC/ST/PH
Job Location : Across India

Monday 18 March 2024

नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए... CAA के खिलाफ ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

 



Citizenship Amendment Act Rules 2024: ओवैसी की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि जब तक इस मामले में अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है तब तक नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए। वहीं केरल सरकार ने सीएए पर रोक के लिए अलग से याचिका दायर की है। केरल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार खुद जानती है कि इस मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है ऐसे में इस पर स्टे होना चाहिए।

AIMIM चीफ असादुद्दीन ओवैसी ने भी सीएए रूल्स 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सीएए को पहले से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी चुकी है और सीएए रूल्स के तहत इसे लागू किए जाने के खिलाफ पिछले दिनों चार अंतरिम याचिका दायर कर इस पर रोक की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय कर रखी है इसी बीच ओवैसी और केरल सरकार की ओर से सीएए रूल्स पर रोक की गुहार लगाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट में सीएए को पहले से चुनौती दी जा चुकी है और केंद्र सरकार को नोटिस जारी हो रखा है लेकिन इसी बीच सीएए को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिसके बाद सीएए रूल्स 2024 को चुनौती देते हुए इस पर रोक की मांग की गई है। अब ओवैसी की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि जब तक इस मामले में अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है तब तक नागरिकता के लिए किसी भी आवेदन को स्वीकार न किया जाए।

वहीं केरल सरकार ने सीएए पर रोक के लिए अलग से याचिका दायर की है। केरल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार खुद जानती है कि इस मामले में कोई अर्जेंसी नहीं है ऐसे में इस पर स्टे होना चाहिए। केरल सरकार ने ने कहा कि कहा है कि सीएए एक्ट 2019 व सीएए रूल्स 2024 यानी कानून और उसके अमल पर रोक लगाई जाए। राज्य सरकार ने कहा कि 2019 में राज्य विधानसभा ने एकमत से केंद्र सरकार को कहा था कि एक्ट को निरस्त किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि एक्ट बनने के बाद इसे पांच साल बाद केंद्र सरकार ने नोटिफाई किया जाए। केंद्र सरकार को इसे लागू करने में कोई अर्जेंसी नहीं थी। ऐसे में इसके अमल पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाए। तब तक मामला कोर्ट में पेंडिंग है तब तक एक्ट और रूल्स पर रोक लगाई जाए।




NHM Nandurbar Recruitment 2024 of 142 Medical Officer Posts: Apply Now

NHM Nandurbar Recruitment  All the information and eligibility requirements for the  142 Posts  in  Medical Officer & Various  Vacancies...