Blog

Monday, 29 August 2022

जियो की घोषणा - दीवाली तक 5जी शुरू हो जाएगा, मुकेश अंबानी ने कहा - दिसंबर, 2023 तक समूचे भारत को मिलेगी सेवा

 जियो की घोषणा - दीवाली तक 5जी शुरू हो जाएगा, मुकेश अंबानी ने कहा - दिसंबर, 2023 तक समूचे भारत को मिलेगी सेवा



मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 5जी सेवा की शुरुआत पर दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध है और प्रमुख शहरों में इस साल दिवाली तक 5जी सेवा शुरू हो जाएगी.

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि इस दिवाली तक देश 5जी सेवा शुरू हो जाएगी और दिसंबर 2023 तक समूचे भारत में ये सेवा उपलब्ध होगी.नई और बेहतर सेवाएं देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी लागू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि रिलायंस 5जी सेवा की शुरुआत पर दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध है और प्रमुख शहरों में इस साल दिवाली तक 5जी सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन विकसित करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं. 

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में गंभीर आर्थिक तनाव है, बढ़े हुए भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक जोखिमों से अनिश्चितता की स्थिति है. वैश्विक संकट के बीच भारत वृद्धि एवं स्थायित्व के एक प्रकाश-स्तंभ के रूप में सामने आया है.

उन्होंने कहा कि ईंधन, खाद्य उत्पादों एवं उर्वरकों की कीमतें बढ़ने से हर किसी की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती मुद्रास्फीति और आपूर्ति संबंधी गतिरोधों की वजह से आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने मंदी का खतरा मंडराने लगा है. 


मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 5जी समाधान के विकास के लिए क्वालकॉम से भागीदारी करेगी. उत्तराधिकार योजना के तहत मुकेश अंबानी ने पुत्री ईशा का परिचय रिलायंस समूह के खुदरा कारोबार के अगुवा के रूप में कराया.

Sunday, 28 August 2022

India vs Pakistan Asia Cup 2022 Live Streaming Details: When and where to watch IND vs PAK online, cricket schedule, TV timing, channel in India

India vs Pakistan Asia Cup 2022 Live Streaming Details: When and where to watch IND vs PAK online, cricket schedule, TV timing, channel in India



Rohit Sharma-led Team India will take on Babar Azam`s Pakistan in their first Group A match on Sunday (August 28) in Dubai. Check Online Live Streaming Details HER.

IND vs PAK Asia Cup 2022 Online Live Streaming Details: A captain with a new batting philosophy and a master batter standing at the crossroads, trying to reinvent himself, will aim to create a new narrative when India get ready to settle scores with Pakistan in the marquee Asia Cup match in Dubai on Sunday (August 28). Rohit Sharma and Virat Kohli have been the two pillars of India’s white-ball team for the past decade but having received a rude jolt at this very venue 10 months back during the T20 World Cup, the duo exactly know where it stands and what it need to do to turn the tables.

While Rohit will be eager to test his ultra aggressive batting template against the Asian giants, for Kohli it will be the perfect platform to return to form after enduring a tough phase in the last few years. There would be a bigger picture also and that is to set the core combination for the T20 World Cup in Australia in order by the end of this tournament.


With no bilateral contests between the cross-border neighbours for 10 years now and nothing on the anvil in near future, the geo-political tension does always make for a heady build-up. But the lack of regular games mean that Indo-Pak rivalries are rather held between unfamiliar foes rather than familiar ones.


One can’t plan a lot against an opposition whom a team plays once or twice a year, while one has to expect the unexpected. The last meeting India played Babar Azam-led Pakistan, they didn’t have any idea how much Shaheen Shah Afridi had improved. The result was a 10-wicket defeat.

A lot was said after Afridi’s two-over opening spell send jitters in the Indian camp during the last T20 World Cup opener and India’s erstwhile team management did cop a lot of flak for its archaic batting approach in shortest format of the game.


Questions were raised whether the sameness in the top-order with three right-handers make it easy for a good left-arm paceman to set the alarm bells ringing. However on Sunday, there will be no Afridi (due to knee injury) to bend it back into the top three India right-handers but the fact remains that despite all the experimentations done by coach Rahul Dravid, the top-order remains exactly the same after that debacle in Dubai.


Match Details


When will the India vs Pakistan Asia Cup Group A match be played?


The India vs Pakistan Asia Cup Group A match will held on Sunday (August 28).


Where will the India vs Pakistan Asia Cup Group A match be played?


The India vs Pakistan Asia Cup Group A match will be played in Dubai.


What time will the India vs Pakistan Asia Cup Group A match start?

The India vs Pakistan Asia Cup Group A match will start at 730 PM IST and the toss will take place at 7pm.


How can I watch India vs Pakistan Asia Cup Group A match on TV in India?


The India vs Pakistan Asia Cup Group A match will be live on Star Sports Network in India.


How can I follow the live streaming of the India vs Pakistan Asia Cup Group A match?


The India vs Pakistan Asia Cup Group A match will be streamed live on Disney+ Hotstar website and app.


Munawar Faruqui: दिल्ली में मुनव्वर फारुकी का शो रद्द, VHP ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र

 

Munawar Faruqui: दिल्ली में मुनव्वर फारुकी का शो रद्द, VHP ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र



Munawar Faruqui Delhi Show: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के दिल्ली में प्रस्तावित शो के आयोजन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.

Delhi Munawar Faruqui Show: विश्व हिंदू परिषद (VHP) की मांग पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्टैंडअप कमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को दिल्ली में कार्यक्रम की इजाजत देने से मना कर दिया है. पुलिस की लाइसेंस यूनिट ने 28 अगस्त को सिविक सेंटर में होने वाले फारुकी के कार्यक्रम को मंजूरी देने की रिक्वेस्ट खारिज कर दी है जिसमें वहां पर एक शांतिपूर्ण आयोजन की बात कही गई थी.

इससे पहले सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपनी लाइसेंस यूनिट को रिपोर्ट देते हुए कहा था कि मुनव्वर के शो से 'क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर असर पड़ेगा. इसके बाद लाइसेंस यूनिट ने फारुकी की मांग ठुकरा दी. 


कर्नाटक में रद्द हो चुका है शो


2021 में मुनव्वर फारूकी को अपने शो में एक जोक की वजह से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आरोपी करीब एक महीने तक जेल में रहा था. पिछले हफ्ते मुनव्वर फारूकी का बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हुआ था. हालांकि तब कॉमेडियन ने कहा था कि शो उसकी तबीयत खराब होने की वजह से रद्द हुआ है. हालांकि बेंगलुरु का शो रद्द होने के चंद रोज बाद उसे हैदराबाद में शो करते देखा गया.

वीएचपी ने दी थी चेतावनी


आपोक बताते चलें कि विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की मांग की थी. उनके लेटर में लिखा था, 'मुनव्वर फारूकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है. यह शख्स अपने कार्यक्रमों में अक्सर हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण हाल ही में सांप्रदायिक तनाव भड़क चुका है. इसलिए निवेदन है कि इस शो को तुरंत रद्द करें, नहीं तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.'


(Letter: VHP)

Saturday, 27 August 2022

Sonali Phogat case: सोनाली फोगाट डेथ केस में बड़ा एक्शन, क्लब मालिक गिरफ्तार, बाथरूम से ड्रग्स बरामद

 

Sonali Phogat case: सोनाली फोगाट डेथ केस में बड़ा एक्शन, क्लब मालिक गिरफ्तार, बाथरूम से ड्रग्स बरामद



टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने सुधीर और सुखबिंदर को पहले ही गिरफ्तार किया था.

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है. इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस की गिरफ्त में हैं.

कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था. सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे.



वहीं, गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है.

पुलिस ने 2 ग्राम ड्रग्स बरामद की

सोनाली फोगाट डेथ केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. इसमें खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था. सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था. पुलिस ने 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद कर ली है.

अंजुना थाने में कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ

गोवा पुलिस ने बताया कि अब तक 20-25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें कर्ली रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी शामिल हैं. अंजुना थाने में पुलिस कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत मांगेगी. 
 

'सोनाली को कोई न कोई पदार्थ दिया गया'

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

कई पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस


आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने ये भी जानकारी दी कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सोनाली के भाई ने तहरीर में ये कहा था

सोनाली के भाई ने तहरीर दी थी कि सोनाली की मौत ना सिर्फ़ एक क़त्ल है, बल्कि क़त्ल के पीछे की साज़िश और उसकी मोटिव भी साफ है. सोनाली के भाई ने बताया था कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज़ भी मिला देते थे.

42 साल की उम्र में हुआ निधन

दरअसल, गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया था.

लग्जरी कारों का शौकीन, फोर्ब्स लिस्ट में होने का दावा, कौन है ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार कबीर तलवार?

 

लग्जरी कारों का शौकीन, फोर्ब्स लिस्ट में होने का दावा, कौन है ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार कबीर तलवार?



नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स तस्करी मामले में दिल्ली के एक बड़े कारोबारी कबीर जलवार को गिरफ्तार किया है. सम्राट होटल में Playboy नाम का प्राइवेट नाइट क्लब चलाने वाला कबीर तलवार आखिर कौन है? कई जानी-मानी सेलिब्रिटी के साथ भी उसके इंस्टाग्राम पर तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में बना सम्राट होटल और उसमें चलने वाला एक प्राइवेट नाइट क्लब Playboy, जो अक्सर रईसजदां लोगों की महफिल का ठिकाना बनता है, अब किसी और वजह से चर्चा में है. इस क्लब के मालिक कबीर तलवार को नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी (NIA) ने ड्रग्स की स्मगलिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है.



गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पिछले साल सितंबर में करीब 3,000 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. एनआईए ने जब इसकी जांच की तो इसके तार गुजरात से लेकर दिल्ली, अफगानिस्तान से लेकर दुबई तक जुड़े मिले. एनआईए की जांच में सामने आया कि प्लेबॉय क्लब का मालिक कबीर तलवार भी इसमें संलिप्त है. NIA को इस पूरे ग्रुप के एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलिंग नेटवर्क का पार्ट होने का भी अंदेशा है.

कबीर तलवार जिस Playboy क्लब का मालिक है. वह नाइट क्लब, रिजॉर्ट और मैगजीन की इंटरनेशनल चेन का हिस्सा है. ये सभी ब्रांड प्लेबॉय एंटरप्राइजेज के तहत काम करते हैं जिसने 1960 में अमेरिका के शिकागो में काम करना शुरू किया था.

फोर्ब्स लिस्ट में होने का दावा

कबीर तलवार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दावा किया गया है कि वो Forbes की अमीरों की लिस्ट में शामिल है. हालांकि इस दावे को कन्फर्म नहीं किया जा सकता है. वहीं उसके पास 7 से ज्यादा क्लब हैं. उसके प्रोफाइल पर कई लग्जरी गाड़ियों की तस्वीर हैं. इसमें पोर्शे, लैंबॉर्गिनी, बेंटले और रॉल्स रॉयस जैसी कारें होने का दावा भी किया गया है.

कई सेलिब्रिटी के साथ तस्वीर

कबीर तलवार की बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी के साथ भी तस्वीरें हैं. इसमें किंग खान से लेकर सिद्धू मूसेवाला, हार्डी संधू, फरहान अख्तर इत्यादि शामिल हैं. एक इंटरव्यू में उसने बताया था कि उसने 16 साल की उम्र से कारोबार करना शुरू कर दिया था.

Friday, 26 August 2022

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का मौत से पहले लड़खड़ाते हुए वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

 

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का मौत से पहले लड़खड़ाते हुए वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा



Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक नए सीसीटीवी फुटेज में सोनाली को उनका पीए ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.



Sonali Phogat Death Case Latest Update: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा उनके एक लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ है. ये सीसीटीवी गोवा के उस होटल का है, जहां टिकटॉक स्टार ठहरी हुई थीं.


बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज सोनाली की मौत से पहले उन्हें गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते समय का है. सोनाली फोगाट इस नए वीडियो में लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है.

कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज उस वक्त का है, जब सोनाली फोगाट को हार्ट अटैक आने का दावा किया गया था. बाद में जांच में उनके पीए ने स्वीकार किया था कि उन्हें किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था.


वीडियो देखने के लिए यहा क्लिक करें. 👈



Thursday, 25 August 2022

Tomato Flu: बच्चों को स्कूल भेजने वाले माता पिता हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए लक्षण और बचाव

 

Tomato Flu: बच्चों को स्कूल भेजने वाले माता पिता हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा है टोमैटो फ्लू, जानिए लक्षण और बचाव



Tomato Flu In India: भारत में ए‍क नया बुखार 'टोमैटो फ्लू' बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. 10 साल से कम उम्र के बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं, जानिए टोमैटो फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके.

How Dengerous Tomato Flu Fever In Kids: देशभर में बच्चों में फैल रही तरह-तरह की बीमारियों ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों को है क्योंकि छोटे बच्चों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है. वहीं पिछले दिनों मंकीपॉक्स (Monkey Pox) के रूप में नई बीमारी सामने आई और अब टोमैटो फ्लू (Tomato Flu In Kids) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इस बीमारी का खतरा बच्चों को सबसे ज्यादा है. टोमैटो फ्लू का सबसे पहला केस केरल में आया था. अब यहां 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है. जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर है वो इससे सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि अभी दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले सामने नहीं आए हैं. जानिए टोमैटो फ्लू के लक्षण और कैसे इस बीमारी से अपने बच्चे को बचाएं. 


क्‍या है टोमैटो फ्लू? 
टोमैटो फ्लू एक तरह की 'हैंड, फुट एंड माउथ' वाली बीमारी है. इसमें हाथ, पैर और मुंह लक्षण दिखते हैं. बच्चों को बुखार आना और फिर त्वचा पर लाल निशान पड़ना इसके लक्षण हैं. हाथ पैर और मुंह पर बड़े-बड़े दाने होने लगते हैं. इनका रंग लाल होता है जिसकी वजह से इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है.

टोमैटो फ्लू कैसे फैलता है? 
ये बेहद संक्रामक बीमारी है. हालांकि अभी इसे लेकर ये स्पष्ट नहीं है कि ये बीमारी कैसे फैलती है. एक्‍सपर्ट्स इसे रेयर इंफेक्शन बता रहे हैं, जो डेंगू या चिकुनगुनिया के बाद हो सकता है. ये इनका साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है. इससे बचने के लिए बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत बनाएं और हायजीन का ख्याल रखें. 


टोमैटो फ्लू के लक्षण क्‍या हैं? 



  • तेज बुखार आना

  • जोड़ों में सूजन और दर्द

  • उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन

  • शरीर पर लाल दर्दनाक दाने

  • चकत्तों का धीरे-धीरे बड़ा होना

  • त्वचा में जलन होना

टोमैटो फ्लू से कैसे करें बचाव?



  • बच्चों में साफ-सफाई का ध्यान रखें

  • अगर लक्षण हैं तो डॉक्टर को दिखाएं

  • फफोलों को फोड़ें नहीं

  • चकत्तों पर खुजली न करें 

  • खूब पानी पिएं



Wednesday, 24 August 2022

Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये रहा आसान तरीका

 

Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये रहा आसान तरीका




Aadhaar Card Latest News: अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट से Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं. यूआइडीएआइ ने उन लोगों की मदद करने के लिए ये कदम उठाया है जिनके मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं. जानिए तरीका.

Aadhaar Card Latest News: आधार कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं. आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (UIDAI) ने यह ऐलान किया है. ये कदम उन लोगों की मदद करने के लिए उठाया गया है, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है. दरअसल, पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी. आइये जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

जानें आधार डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया 

1. इसके लिए आप सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘माई आधार’ पर टैप करें. 
2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें. 
3. अब आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
4. यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं.
5. इस प्रक्रिया के बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें. 
6. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें.
7. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
8. अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें
9. अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा. 
10. इसके बाद, आप ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें. 
11. अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा. 
13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें.


Sunday, 21 August 2022

1998 से भारत की जासूसी कर रहा पाकिस्तानी हिंदू, 24 साल बाद लगा पुलिस के हाथ.

1998 से भारत की जासूसी कर रहा पाकिस्तानी हिंदू, 24 साल बाद लगा पुलिस के हाथ.



भाग चंद लेबर सुपरवाइजर के रूप में काम करता है। वह 1998 में पाकिस्तान से भारत आया था। भाग चंद की पत्नी और मां को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कोई कदम उठा सकता है।

पिछले 24 सालों से भारत में रहे एक पाकिस्तानी हिंदू को कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 1998 से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के भाटी माइंस (संजय कॉलोनी) में रह रहा है। भाग चंद नाम के इस आरोपी को 17 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिज्जा डिलीवरी बॉय होने का नाटक कर सादे कपड़ों में पहुंची थी। भाग चंद लेबर सुपरवाइजर के रूप में काम करता है। वह 1998 में पाकिस्तान से भारत आया था। भाग चंद की पत्नी और मां को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल हो सकता है।

भाटी का तीन बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित आठ लोगों का परिवार संजय कॉलोनी में दो कमरों में रहता है। बता दें कि भाटी माइंस (संजय कॉलोनी) को पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए संजय गांधी द्वारा बसाया गया था। यह मूल रूप से पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए बनी हुई बस्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भागचंद मजदूरी कर रोज 600 रुपये कमाता था। आज से करीब 24 साल पहले 1998 में भागचंद पाकिस्तान के खैरपुर से परिवार के साथ दिल्ली आया था। उसके परिवार में तीन बुजुर्ग अभिवावक, बच्चों समेत 8 लोग रहते हैं।

भाग चंद को पाकिस्तान से आने के बाद भारतीय नागरिकता भी मिल गई। भागचंद से पहले पुलिस ने इसी मामले में 27 साल के नारायण लाल को भी गिरफ्तार किया गया था। भागचंद के बारे में खुलासा नारायण लाल ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी और राजस्थान पुलिस की संयुक्त पूछताछ में भीलवाड़ा के नारायण लाल ने बताया था कि इस दूसरे आरोपी ने पांच भारतीय सिमकार्ड किसी को भेजे थे। उसने पुलिस को आरोपी का नाम भागचंद बताया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'आबिद' नाम के एक ISI ऑपरेटिव ने भागचंद से मिलने के लिए उसके मामा का इस्तेमाल किया था। फिर दोनों वॉट्सऐप पर बातचीत भी करने लगे। भागचंद ने राजस्थान पुलिस और केंद्रीय एजेंसी को बताया है कि आबिद पाकिस्तानी नंबर के जरिये उससे संपर्क करता था। 2020 में उसने आबिद को एक भारतीय वॉट्सऐप नंबर मुहैया करा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक आबिद ने भागचंद से कहा कि वो भारत के सैन्य इलाकों का दौरा करे, सेना के अधिकारियों से दोस्ती बनाए, उन्हें उससे (आबिद) मिलवाए। यही नहीं, इसके लिए भागचंद को आबिद से पैसे भी मिले थे।

Wednesday, 17 August 2022

Mahavitaran Nashik Recruitment 2022

 

Mahavitaran Nashik Recruitment 2022



Mahavitaran Nashik Bharti 2022 :  MahaDiscom has been released an official notification for 58 Trade Apprentices post. Eligible and interested candidates may apply online and application for Mahavitaran Bharti on or before 19 Aug 2022. Other information details like age limit, qualification and how to apply application for Mahavitarn Bharti is shared in below article of jobsnewsfear.blogspot.com

Total : 52 Posts
Trade Name : 
  • Electrician – 27
  • Fitter – 10
  • Welder – 11
  • Instrument Mechanic – 02
  • Electronic Mechanic – 01
  • Machinist – 01

Qualification : 10th Pass and ITI in relevant trade.

Age Limit : Minimum age 18 years.

Stipend : Rs 8000 to 10,600/-


Job Location : Nashik

Last date to apply : 19th Aug 2022

Details Notification

Register Online

Official Website